बदल गई कलंक की रिलीज डेट

 


 



 


वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर की धमाकेदार फिल्म कलंक को लेकर एक बडीा खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है और अब फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कलंक अब 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर 12 मार्च को रिलीज होगा। इस फिल्म की रिलीज डेट बदलने के पीछे एक बड़ा कारण है।
दरअसल मेकर्स ने महावीर जयंती और गुड फ्राइडे को देखते हुए कलंक की रिलीज डेट को प्रीपोंड कर दिया है। उन्हें लगता है कि छुट्टि के चलते फिल्म की कमाई को और फायदा मिल जाएगा।
पिछले रिकॉर्ड पर अगर गौर फरमाए तो ये समय फिल्मों की कमाई को फायदा जरूर पहुंचाता है। कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है। करण जौहर ने करीब 15 साल पहले ही इस फिल्म की प्लानिंग कर ली थी। फिलहाल इस फिल्म के सभी कलाकारों के धमाकेदार लुक्स तो आपके सामने आ ही चुके हैं जो कि सभी को पसंद आए हैं। करण जौहर की इस फिल्म का इंतजाप काफी ज्यादा बेसब्री से किया जा रहा है। काफी समय के बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक साथ नजर आने वाले हैं।
उल्लेखनीय है, कि करण जौहर की फिल्म कलंक से एक के बाद एक धमाकेदार पोस्टर्स सामने आ रहें हैं और अब शानदार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का फर्स्ट लुक सामने आया है जो कि काफी ज्यादा धमाकेदार लग रहा है। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित का नाम बहार बेगम होने वाला है। माधुरी दीक्षित का ये लुक देखकर लग रहा है कि वो सभी पर भारी पड़ने वाली हैं और फिर से नए अंदाज में जलवा बिखेरने वाली हैं।
ज्बकि दूसरी ओर वरूण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त के बाद अब फिल्म कलंक से आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा की पहली झलक भी रिलीज कर दी गई है। 1940 के समय की इस कहानी का निर्देशन किया है अभिषेक वर्मन ने। फिल्म 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होने वाली है। कलंक में वरूण, आलिया, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदारों में हैं।
कोई शक नहीं कि फिल्म के पोस्टर्स काफी दमदार हैं और फैंस को फिल्म के लिए और भी बेसब्र कर रहे हैं। कोई शक नहीं कि आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा अपने पोस्टर्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। खासकर आलिया भट्ट को इस अंदाज में देखना किसी सरप्राइज से कम नहीं। 
फिल्म के पोस्टर्स से कहीं ना कहीं  फिल्म के किरदारों को लेकर एक हिंट तो मिल ही चुकी है। बता दें यह फिल्म 1940 के समय में सेट है, जो भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को दर्शकों के सामने पेश करेगी। यह करण जौहर की ड्रीम प्रोजेक्ट है और 15 साल से वह इस फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म उनके पिता यश जौहर के काफी करीब थी।