बीसीसीआई ने किया विश्व कप की जर्सी का अनावरण

 


 



 


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम की जर्सी का अनावरण कर दिया है। कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ और भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर जर्सी लांच के अवसर पर मौजूद थे। भारत ने दो बार वर्ष 1983 और 2011 में विश्व कप खिताब जीता था और दोनों सन इस जर्सी पर उकेरे गए हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में इसी जर्सी के साथ खेल रही है।
वहीं टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने फैंस को इस जर्सी की खासियत के बारे में बताया। उन्होने कहा कि यह नई जर्सी है जिसे हम एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान पहनेंगे। यह मैदान पर चुस्त रहने में मदद करती है। एक दिलचस्प तथ्य यह है कि जर्सी में सभी रंगों के साथ तारीखें भी हैं, जब हमने पहला विश्व कप जीता था। टी 20 विश्व कप और मुंबई में हमारा दूसरा 50 ओवर का प्रारूप विश्व कप जीतने की तारीख है। वहीं कोहली ने कहा कि ये पिछले 10 साल में छपाम की बेस्ट जर्सी है। सभी को इसका अहसास होना चाहिए। आपके अंदर जीत का जज्बा होना चाहिए। तभी आप इस जर्सी को हासिल करते हैं।
कपिल देव की टीम का 1983 में लार्ड्स में सफेद जर्सी पहनकर विश्व कप जीतना धोनी के लिए प्रेरणा बना और फिर उनकी अगुवाई में भारत ने 2007 और 2011 में अलग-अलग तरह की नीले रंग की जर्सी में खिताब जीते तथा उन्हें भारतीय जर्सी की इस विरासत को भावी पीढ़ी को सौंपने पर गर्व है। धोनी से पूछा गया कि भारतीय जर्सी उन्हें क्या याद दिलाती है तो दो बार के विश्व चैंपियन ने कहा कि यह हमेशा मुझे उस विरासत की याद दिलाता है जो हमें मिली है। इस खास मौके पर धोनी ने 1983 में कपिल कपिल की अगुवाई वाली टीम विश्व कप में जीत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पुरानी यादों को ताजा करना अच्छा लगता है। विश्व कप 1983 के दौरान हम काफी युवा थे। बाद में हमने वीडियो देखे कि किस तरह से हर कोई जश्न मना रहा था। हमने 2007 विश्व टी-20 का खिताब जीता। यह अच्छा है कि हमने उस विरासत को आगे बढ़ाया और उसे भावी पीढ़ी को सौंपा।
ये जर्सी रिसाइकल्ड मटीरियल से ही बनाई है। इस बार जर्सी में ब्लू कलर को मुख्य कलर तो वहीं ऑरेंज कलर को सैकेंड्री रखा गया है। जर्सी में ब्लू कलर की दो शेड्स हैं। जर्सी के अंदर पीछे की तरफ तीन स्टार्स बनाए गए हैं जो टीम इंडिया के तीन वर्ल्ड कप जीत के प्रतीक हैं- दो वनडे वर्ल्ड कप और एक टी20 वर्ल्ड कप। इन स्टार्स के साथ उन वर्ल्ड कप फाइनलों की तारीखें और स्कोर भी लिखे गए हैं। बता दें कि विश्व कप की शुरूआत 30 मई में इंग्लैंड में होने वाली है। भारत का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 जून को साउथम्पटन में खेला जाएगा। 2011 में भारत ने फाइनल मुकाबले में धोनी के छक्के के साथ श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया था।