केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के बूते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जीत लिया है। यह भारत के लिए दो मैचों की टी-20 सीरीज में हार के बाद फार्म वापसी भी है। इस मैच में कंगारू कप्तान ऐरान फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 236 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।
हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही थी और उसने 4 रन के स्कोर पर ही शिखर धवन (शून्य) का विकेट खो दिया था। लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा (37) और विराट कोहली (44) ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए टीम को ठोस बुनियाद दी। इन दोनों ने 76 रनों की साझेदारी की लेकिन उसके बाद रोहित-कोहली जल्द ही आउट हो गए और 99 रनों के स्कोर पर अंबाती रायडू (13) के रूप में भी भारत को चैथा झटका लग गया। यहां से केदार जाधव और धोनी की जोड़ी ने मोर्चा संभाल लिया। दोनों ने शुरू में टिककर खेलते हुए संयम का परिचय दिया। उसके बाद बीच के ओवरों में जाधव ने ढीली गेंदों पर प्रहार करते हुए रन बटोरने शुरू किए। जाधव के साथ ही धोनी भी लय में आ चुके थे। दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे किए और अंत तक नाबाद रहे। धोनी ने 72 गेंदों पर 59 रन तो जाधव ने 87 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली।
इससे पहले अंतिम ओवरों में एलेक्स केरी (36) और नाथन कूल्टर नाइल (28) की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद में चल रहे पहले वनडे मैच में भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब हुआ। कप्तान एरोन फिंच एक बार फिर फ्लाॅप साबित हुए। वह बिना खाता खोले जसप्रीत बुमराह की गेंद का शिकार बने। ओपनर मार्कस स्टोइनिस 37 रन बनाकर आउट हुए। ख्वाजा और स्टोइनिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन उनका मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाता नजर आया। आस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा की 50 रनों की सर्वाधिक पारी खेल इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रनों की पारी खेली। ख्वाजा को कुलदीप ने आउट किया तो स्टोइनिस को जाधव ने पवेलियन की राह दिखाई। टी20 सीरीज में अच्छा खेल दिखाने वाले पीटर हैंडस्कोब भी 19 रन बनाकर चलते बने। वहीं वनडे में डेव्यू करने वाले एश्टन टेर्नर ने शुरूआती शाॅट अच्छे खेले लेकिन वह मोहम्मद शमी की तेज गेंदों को समझने में नाकाम साबित हुए। एश्टन 21 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से गेंदबाजी में कुलदीप ने 10 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट लिए। शमी ने 44 रन देकर 2 विकेट झटके एक विकेट केदार जाधव के खाते में गया। जडेजा ने 10 ओवर में 33 रन दिए लेकिन विकेट नहीं निकाल सके। बुमराह के नाम भी 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट रहे।