चांदनी चैक से बीजेपी सांसद केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन लापता है

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


चांदनी चैके से बीजेपी सांसद केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन लापता है। उन्होंने जो वायदे किये थे उन्हें पूरा नहीं किया और जनता के साथ धोखा किया। इस शिकायत के साथ कांग्रेस सभी बीजेपी सांसदों के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची। इसी कड़ी में डॉ हर्षवर्धन के खिलाफ भी अशोक विहार थाना पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
रविवार सुबह 10 बजे बड़े संख्या में कांगेस नेता और कार्यकर्ता अशोक विहार थाना पहुंचे और स्थानीय सांसद डॉ हर्षवर्धन के लापता होने की शिकायत दी। साथ ही कांग्रेस ने डॉ हर्षवर्धन पर आरोप लगाया की वे केवल क्षेत्र से नदारद ही नहीं रहे बल्कि जो वायदे उन्होंने किये वे भी पूरे नहीं किए। इस आरोप के साथ कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को शिकायत देकर डॉ हर्षवर्धन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
कांग्रेस नेता हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि डॉ हर्षवर्धन उनके सांसद है। इस नाते वे परिवार के हिस्सा भी है। ऐसे में यदि वे लापता होते है तो जनता का चिंतित होना स्वभाविक है। लिहाजा वे चाहते है की पुलिस उनका पता लगाए।
कांग्रेस ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी भी की। शिकायत दर्ज करनी पहुंचे लोगों में कार्यकारी अध्यक्ष के आलावा हरिशंकर गुप्ता, नार्थ एमसीडी में विपक्ष नेता मुकेश गोयल, जिला अध्यक्ष हरी किशन जिंदल सहित बड़ी संख्या में संघठन के पदाधिकारी थी। कांग्रेस ने दिल्ली के सभी बीजेपी सांसदों के खिलाफ इस तरह की शिकयत देकर अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है।