दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने समयपुर बादली से ‘‘हाथ के साथ साईकिल यात्रा’’ की शुरुआत की

रिपोर्ट : अजीत कुमार 


 



 


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित के आव्हान पर रविवार को कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में लोकसभा चुनावों के प्रचार का शंखनाद करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने समयपुर बादली से ‘‘हाथ के साथ साईकिल यात्रा’’ की शुरुआत की और कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलौठिया ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में पड़ने संसदीय क्षेत्र ने संसदीय क्षेत्र के सांसदों द्वारा जनता से की गई वायदा खिलाफी और धोखाधड़ी के खिलाफ पुलिस स्टेशनों में शिकायत दर्ज कराई।
दिल्ली कांग्रेस की हाथ के साथ यात्रा की शुरुआत करते समय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव द्वारा 13 दिनों तक 27 विधानसभाओं में साईकिल यात्रा करने की सराहना करते हुए कहा कि यह यात्रा दिल्ली और देश में परिवर्तन का एक नया आगाज साबित होगी और यह यात्रा भाजपा की पोल खोलने का काम भी करेगी।
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने देश में पहली बार एक क्रांतिकारी योजना देश के 5 करोड़ गरीबों चाहे वो किसी भी धर्म, जाति, वर्ग के हांे उसे न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत प्रतिवर्ष 72000 रुपये दिए जाऐगे। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार जो आप लोगों के आर्शीवाद से बनेगी प्रतिवर्ष 72हजार रुपये या 6000 रुपये प्रतिमाह गरीब परिवार की महिला के खाते में जमा कराए जाऐंगे। उन्होंने कहा कि देश के 5 करोड़ परिवारों के लगभग 25 करोड़ शहरी और ग्रामीण देशवासियों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
यात्रा की शुरुआत करते समय सुरजेवाला ने एक नारा दिया कि ‘‘ले हाथ में हाथ, चलते जाए विकास की डगर में साथ-साथ’’। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश में 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता को झूठे सपने और वायदे करके ठग लिया। मोदी ने कहा था कि भाजपा को वोट दो आपके खाते में 15-15 लाख रुपये जमा करवाउॅगा। भाजपा की सरकार बनने से अच्छे दिन आऐगे, देश भर में एक साल में 2 करोड बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। दुकानदारों को इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति दिला दूंगा, नौजवानों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि न ही जनता के खाते में 15 लाख आए और न ही अच्छे दिन आए केवल जनता को ठगा और खुद सत्ता पाई। आज भाजपा की इन सब बातों की पोल खोलने की आवश्यता है। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने की बजाए उन्होंने अपने कार्यकाल में 4.70 करोड़ लोगों के रोजगार छीन लिए, जिसको भारत सरकार रोजगार का सर्वे करेन वाली एजेंन्सी ने उजागर किया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के चलते देश की जनता परेशान है।
सुरजेवाला ने कहा कि अगर आप समाज, प्रांत और देश में परिवर्तन करना चाहते है तो कांग्रेस पार्टी वोट दें। उन्होंने कहा 12000 प्रतिमाह से कम कमाने वाले प्रत्येक परिवार की महिला के खाते में हम प्रतिवर्ष 72000 रुपये जमा कराने के लिए वचनबद्ध है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि साईकिल यात्रा की शुरुआत में साईकिल सवारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि साईकिल सवार 12-13 दिनों 27 विधानसभाओं में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को दिल्ली के लोगों तक पहुचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाटी हमेशा गरीबों के साथ रही है, कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है चाहे वह किसी भी धर्म,जाति या वर्ग का हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ही प्लेटफार्म पर सभी का विकास करेगी।
यादव ने कहा कि यात्रा के दौरान साइकिल सवार व कांग्रेस कार्यकर्ता सभी 27 विधानसभाओं में अनुशासनात्मक तरीके से यात्रा करेगे और क्षेत्र के लोगों के विचारो और उनकी भावनाओं को भी जानेंगे और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने के लिए कहेंगे। उन्होने कहा कि मोदी ने पूरे पांच साल नारों और झूठे वायदों के साथ बिता दिए जबकि नौजवान बेरोजगार घूम रहा है और देशवासी परेशान है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल पिछले चार सालों से दिल्लीवासियांे के बीच झूठ और भ्रम की राजनीति करके उन्हें बहका रहे है।