दिल्ली पुलिस ने लगाया जॉब फेयर, 205 युवाओं मिली नौकरी

रिपोर्ट : अजीत कुमार 


 



 


देश की राजधानी दिल्ली में लगा रोजगार मेला। दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंत कुंज थाने में शनिवार को दिल्ली पुलिस द्वारा रोजगार मेला लगाया गया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग पाए लोगों के लिए आयोजित जॉब फेयर में 205 युवक व युवतियों को नौकरी मिली।
देश में भले ही बेरोजगारी बढ़ने की बात लगातार की जा रही हो लेकिन समय-समय पर युवाओं के लिए रोजगार अवसर प्रदान करने की भी तस्वीर देखने को मिलती रहती है। इसी की बानगी बीते दिनों राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज थाना में देखने को मिली। जहां दिल्ली पुलिस द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
दिल्ली के इस रोजगार मेले में युवाओं का भरपूर जोश देखने को मिला। वहीं इस रोजगार मेले में सात नामी काॅर्पोरेट संस्थाओ ने हिस्सा लिया, और मेले में आए युवाओ का साक्षात्कार कर चयन प्रक्रिया में अपनी भूमिका दिखाई। इस रोजगार मेले में साक्षात्कार के लिए भारी उम्मीदवार सामने आए, जिनमें से करीब 205 लोगों का चयन किया गया। नौकरी पाने वाले इन युवाओं को 12 से 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
दक्षिण-पश्चिम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिले के पांच थानों वसंत कुंज साउथ, सागरपुर, ज्योति नगर, न्यू उस्मानपुर, साउथ रोहिणी थाने में नौजवान लड़के-लड़कियों को ट्रेनिंग दी जाती है। तीन माह का शार्ट टर्म कोर्स करने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से ही जॉब फेयर का आयोजन किया गया था। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनिंग आगे भी जारी रहेगी। इस तरह के जॉब फेयर का आयोजन आगे भी किया जाएगा।
कुल मिलाकर जहां भले ही आज के समय में देश में बढते बेरोजगारी के आंकडे दिए जा रहे हो, लेकिन वहीं दूसरी ओर इस तरह के अवसर युवाओं में उत्साह का माहौल भरने का काम करते हैं। और दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित किए गए इस रोजगार मेला ने यही काम किया।