द्वारका जिला की दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में 19 साल के एक बदमाश को धर दबोचा

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 


 


 वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें


 


दिल्ली पुलिस ने 19 साल के एक बदमाश को धर दबोचा। दिल्ली पुलिस के द्वारका जिले को एक मुठभेड के दौरान मिली यह कामयाबी। इस दौरान बदमाश ने भी पुलिस पर फायरिंग की। दिल्ली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पकडा गया अभियुक्त तीन हत्या के मामले में आरोपी है। हरियाणा के एक गैंग का सदस्य है आरोपी जिस पर पहले से भी कई मामले दर्ज है। 

दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस को एक बडी कामयाबी हासिल हुई है। द्वारका जिला पुलिस को यह सफलता उस समय हाथ लगी जब पुलिस टीम गश्त कर रही थी। दरअसल द्वारका जिला के बाबा हरिदास नगर थाना इलाके की टीम झदौदा कलां इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रही एक बाईक को रोकने का इशारा किया, लेकिन संदिग्धों ने तुरंत बाइक मोड़ दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने जब पीछा करने की कोशिश की तो संदिग्धों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बदले में दिल्ली पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्यवाही शुरू कर दी, और एक 19 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से एक अत्याधुनिक पिस्तौल और 05 जिंदा राउंड बरामद किया गया है। इसके आलावा पकडा गया आरोपी हरियाणा के रोहतक का रहने वाला बताया जा रहा है। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि वह हरियाणा के संदीप उर्फ काला जथेदिया गैंग से संबंधित है और उसने अपने साथियों के साथ सात दिनों के भीतर तीन हत्याएं की थीं। इसके अलावा आरोपी के उपर पहले से भी कई मामले दर्ज है।

बहरहाल यह बदमाश अब दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है। और आगे की कार्यवाही जारी है। किंतु इस मामले ने यह भी सोचने पर मजबूर कर दिया है, कि आज के युवाओं को क्या हो गया है, जो वह जुर्म की दुनिया का रास्ते पर निकलते जा रहे हैं।