एक्ट्रेस सिंगर मालोबिका एम जे ने अपने पहले गाये गीत कील करदा का वीडियो शूट किया

 


 


 


 


मालोबिका एम जे एक जानीमानी बंगाली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अभी तक छे बंगाली फ़िल्म की है और तीन म्यूजिक वीडियो किया है। इन्होने पहली बार गाना गाया है- कील करदा जिसे लिखा है शब्बीर अहमद ने और संगीत दिया है राज आशु ने। इस गाने के वीडियो के लिए मालोबिका ने तीन दिन रिहर्सल किया। इस वीडियो को कोरिओग्राफ किया है जानेमाने कोरिओग्राफर गणेश आचार्या ने। वीडियो को दो दिन में शूट किया गया मुंबई के एंजेल स्टूडियो में। मालोबिका ने बताया की गणेश जी के साथ काम करके बहुत मज़ा आया।