कसौटी जिंदगी की 2 इन दिनों कोमोलिका को लेकर काफी चर्चा में हैं। अनुराग को पाने की लड़ाई में कोमोलिका और प्रेरणा की फाइट जहां टीआरपी में इस शो को टॅाप पर पहुंचा दी है। वहीं कोमोलिका यानी कि हिना खान के शो छोड़ने की खबरों ने भी माहौल गर्म कर रखा है। हाल ही में खबर आयी थी कि हिना खान अभी शो में एक महीने तक दिखाई दे सकती हैं। लेकिन इससे पहले नई कोमोलिका का नाम सामने आ गया है। ऐसी खबर है कि इश्क में मरजावां फेम अलीशा पनवर नई कोमोलिका की भूमिका निभा सकती हैं। अलीशा ने इश्क में मरजावां में ग्रे सेड के साथ सकारात्मक भूमिका भी निभाईं।
उनके ग्रे किरदार ने इस तरह लोकप्रियता हासिल की कि कसौटी जिंदगी की 2 की निर्माता एकता कपूर ने अलीशा को अपनी नई कोमोलिका बना लिया है। हालांकि अभी तक अलीशा और शो की टीम ने इस तरह की किसी भी खबर की कोई पुष्टि नहीं की है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अलीशा पनवर के नाम को नई कोमोलिका के तौर पर तय माना जा रहा है।
इन सबसे पहले हम आपको बता दें कि स्टाइल और ग्लैमर के मामले में हिना खान को अलीशा कड़ी टक्कर दे रही हैं। यकीन नहीं आता तो जरा उनकी इन तस्वीरों पर गौर करिए। अपने आप जवाब मिल जाएगा।
आपको बता दें कि अलीशा एक योगा इंस्ट्रक्टर हैं और सुबह उठकर योगा करती हैं। अलीशा अपनी फिटनेस का काफी ध्यान देती है। वह जुम्बा भी करती हैं। इश्क में मरजावां की भूमिका में अलीशा को आरोही की भूमिका में लोकप्रियता मिली। अलीशा भी हिना की तरह असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं।
अलीशा शिमला की रहने वाली हैं। उन्हें नेचर के बीच रहना बहुत पसंद है। हालांकि अभी तक हिना की जगह अलीशा बतौर कोमोलिका आयेंगी या नहीं इस बात को अभी तक तय नहीं किया गया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब और किस अंदाज में नई कोमोलिका की एंट्री होती है।