कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बाल्मीकि समाज के हितों की रक्षा की है - शीला दीक्षित

रिपोर्ट : अजीत 


 


 


 


बाल्मीकि समाज की यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर हजारों प्रतिनिधियों की आज एक महापंचायत का आयोजन रफी मार्ग स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब के मावंलकर हॉल में पूर्व विधायक जय किशन के नेतृत्व में किया गया।  महापंचायत में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थी।


बाल्मीकि महापंचायत को सम्बोधित करते हुए शीला दीक्षित ने कहा कि बाल्मीकि समाज ने जो भी मांगे आज रखी है, उनको ध्यान में रखा जाएगा।  दीक्षित ने बाल्मीकि समाज की महापंचायत मे आए सभी लोगों को कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा इस समाज के हितों की रक्षा की है और उनकी जरुरी मांगों का महत्व दिया है।


महापंचायत में जय किशन ने बाल्मीकि समाज की मांगों का एक प्रस्ताव भी रखा और प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित को महापंचायत की मांगों से अवगत कराया। जय किशन ने शीला दीक्षित से यह भी अनुरोध किया कि वह बाल्मीकि महापंचायत की मांगों को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी को भेजे। उन्होंने कहा कि दिल्ली का पूरा बाल्मीकि समाज कांग्रेस पार्टी के साथ है जो आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जिताने में अहम भूमिका निभाऐगा ताकि कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद बाल्मीकि महापंचायत की मांगों पूरा किया जा सके।  जय किशन ने कहा कि महापंचायत में आए सभी प्रतिनिधियों का मैं धन्यवाद करता हूँ । 


महापंचायत में बाल्मीकि प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा, जय प्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलौथिया और हारुन यूसूफ, रमाकांत गोस्वामी, डा0 योगानन्द शास्त्री, डा0 किरण वालिया, जय किशन, वीर सिंह धींगान, चरण सिंह कंडेरा, मोहन लाल, टोनी सूद, राजेन्द्र भजनी, श्रद्धानंद, इशरत जहां, राधे श्याम टांक, राजकुमार बिडलान मुख्य रुप से मौजूद थे।