अभिनेता इरफान खान काफी समय से कैंसर से पीड़ित हैं और अपना इलाज अमेरिका में करवा रहे थे। लेकिन अब वो वापस आ गए हैं। लंदन से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने के बाद पिछले महीने भारत लौटे अभिनेता इरफान खान को शनिवार को मुंबई हवाईअड्डे पर देखा गया।
ऑनलाइन वायरल हुई तस्वीरों में इरफान हवाईअड्डे पर पापराजी से बचते हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन वो कैमरों की नजर से नहीं बच पाए। एयरपोर्ट पर उन्होने पहुंचते ही अपनी शक्ल रुमाल से ढंक ली और सिर पर हैट लगा लिया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ कि फिल्म ‘पिकू’ के अभिनेता कहां जा रहे थे।
गौरतलब है कि 52 वर्षीय इस अभिनेता को न्यूरो इंडोक्राइन टयूमर नामक बीमारी हुई है जिसका इलाज चल रहा है। वह जल्द ही हिंदी मीडियम की शूटिंग शुरू करेंगे। मुंबई एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें आई हैं जिसमें वो मुंबई से बाहर जाते हुए दिखे।
इरफान खान को लेकर कुछ समय पहले खबर आई थी कि उनको कहानी सुनाने और कास्ट करने के लिए निर्माता निर्देशक हॉस्पिटल तक पहुंच गए थे। निर्देशक तिग्मांशु धूलिया जो उनके काफी अच्छे दोस्त हैं... उन्होने कहा कि वह फिर से चाहेंगे कि इरफान के साथ किसी फिल्म में साथ जरूर काम करें वह इस पर विचार कर रहे हैं। हिंदी मीडियम के पहले पार्ट में इरफान के अपोजिट एक्ट्रेस सबा कमर नजर आईं थीं। इरफान पिछले साल ब्लैकमेल, कारवां और पजल में नजर आए थे।