कमांडर अभिनंदन के जज्बे को सलाम, शीघ्र चाहते हैं लड़ाकू विमान उड़ाना

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 


 


 


भारत का हीरो कमांडर अभिनंदन की चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है। पाकिस्तान का विमान एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के बाद सकुश भारत लौट आया है। पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मिग-21 से ढेर करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान जल्द कॉकपिट में लौटना चाहते हैं। उन्होंने इसको लेकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी भी दी है। बता दें कि अभिनंदन का दो दिनों से दिल्ली के एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अभिनंदन ने वायुसेना के वरिष्ठ कमांडरों और इलाज कर रहे डॉक्टरों से कहा कि वह जल्द विमान उड़ाना चाहते हैं।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि अभिनंदन ने वायुसेना के वरिष्ठ कमांडरों और इलाज कर रहे डॉक्टरों से कहा कि वह यथाशीघ्र फिर से विमान उड़ाना चाहते हैं। आपको बताते जाए कि बुधवार को वह पाकिस्तानी वायुसेना के साथ हवाई संघर्ष के दौरान एफ-16 लड़ाकू जेट को मार गिराने वाले वायुसेना के पहले पायलट बन गए हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों का एक समूह उनके स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी करने में जुटा हुआ है।सूत्रों के अनुसार, एमआरआई स्कैन में कोई बग नहीं मिला है। लेकिन रीढ़ के निचले हिस्से में चोट पाई गई है। माना जा रहा है कि यह चोट उन्हें मिग-21 से अलग होकर पैराशूट से जमीन पर उतरने के दौरान लगी हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि पैराशूट से नीचे उतरने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया था। इस दौरान उनकी पसली में चोट लग गई थी। फिलहाल अस्पताल में उनके कुछ और चेकअप और इलाज होना बाकी हैं।
बुधवार को वह पाकिस्तानी वायुसेना के साथ हवाई संघर्ष के दौरान एफ-16 लड़ाकू जेट को मार गिराने वाले वायुसेना के पहले पायलट बन गए थे। इस  दौरान उनके मिग-21 को भी मार गिराया गया था और उन्हें पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था।
अभिनंदन शुक्रवार की रात को भारत लौटे और यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों का एक समूह उनके स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी कर रहा है। एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि यह कोशिश रही है कि वह शीघ्र ही कॉकपिट में लौटें। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान में उत्पीड़न से गुजरने के बावजूद उनका जज्बा काफी ऊंचा है। वह शुक्रवार को रात करीब पौने बारह बजे वायुसेना की उड़ान से राजधानी लौटे थे। उससे करीब ढाई घंटे पहले वह अटारी वाघा सीमा से भारत में पहुंचे थे।