लक्ष्मीनगर विधानसभा में सड़कों व नालियों के पुन निर्माण के कार्यों का उद्धघाटन

 


 


 


 


लक्ष्मीनगर विधानसभा के विधायक नितिन त्यागी ने शकरपुर वार्ड में श्री कृष्णा मन्दिर मार्ग़, गुरुद्धारे वाली गली, साउथ गणेश नगर घीरज ब्लाक की सड़कें के पुन: निर्माण के कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित क्षेत्रिय आरड्बल्यु के पदाधिकारियों व स्थानिय बुजर्गो से इ्न निर्माण कार्यों का नारियल फ़ोड़ कर उद्धघाट्न करवाया।


इस अवसर पर  क्षेत्रिय निवासियों को सम्बोधित करते हुए  विधायक त्यागी ने कहा कि कृष्णा मन्दिर मार्ग शकरपुर की मुख्य सड़क है जिसके पुननिर्माण की माँग पिछ्ले काफ़ी समय से की जा रही थी। मुख्यमंत्री सड़क योजना से इस सड़क व दोनो और के नालो का निर्माण करवाया जा रहा है इसके साथ ही इन्डियन स्विट वाली सड़क, गुरुद्धारे वाले सड़क व मन्दिर के दोनो और की सड़को का निर्माण के कार्यो का काम भी शुरु किया जा रहा है। दिल्ली सरकार पूरी तेजी से विकास कार्यो मे लगी हुई है, और आने वाले कुछ ही समय में लक्ष्मीनगर विधानसभा में इन  निर्माण कार्यो और तेजी लाई जायेगी साथ ही उन्होने क्षेत्रिय निवासियों से अनुरोध किया कि व्ह अपना सहयोग दे ताकि इन कार्यो को अधिकारी जल्द से जल्द पूरा करवा सकेदेखने मे आया है नालियों के निर्माण में कुछ लोग बाधा पहुचाँने कार्य करते है जो कि ठीक नही है इ्न कार्यो को मौके पर उपस्थित क्षेत्रिय निवासियों के द्धारा सराहा गया।


इस अवसर पर विधायक नितिन त्यागी के अलावा विधानसभा अध्यक्ष अधिवक्ता शरद दीक्षित, मनीष शर्मा,  ब्रहमप्रकाश, नन्दा मोहन, अशोक शर्मा, विनोद नोटियाल, चन्द्र्प्रकाश चन्द्रवशी, रोहतास नागर, बबली, आशिष, मनीषा सिह, प्रविन शर्मा, पुजा कश्यप, राजेश वर्मा, जगदीश कुमार काफ़ी संख्या मे आर ड्बल्यु ए के पदाधिकारी, कृष्णा मन्दिर सभा के सद्स्य व स्थानिय निवासी भी उपस्थित थे।