मनोरंजन तो करती है लुकाछुपी, लेकिन कुछ हल्की भी

 


 



 


कार्तिक आर्यन और कृति सैनन स्टारर फिल्म लुका छुपी देशभर में रिलीज हो चुकी है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि फिल्म को सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें, शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 6 करोड़ की ओपनिंग दी है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20 प्रतिशत से ऊपर की ऑक्यूपेंसी दिखाई है, खासकर शाम के शोज में। फिल्म को समीक्षकों और आम दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। जहां कुछ लोगों को फिल्म काफी मजेदार लगी, वहीं, कुछ ने बोरिंग का ठप्पा लगा दिया। फिल्म की कहानी में भले ज्यादा दम ना हो.. लेकिन कार्तिक और कृति के अभिनय की सभी ने तारीफ की है। 
ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म पूरे हफ्ते अच्छी कमाई करने वाली है। फिल्म के पास कमाने के लिए समय भी है। लुका छुपी भारत में लगभग 2100 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। फिलहाल इस फिल्म के सामने सिर्फ अजय देवगन की टोटल धमाल है। लेकिन वह बिल्कुल ही अलग अंदाज की फिल्म है। लिहाजा, लुका छुपी की कमाई पर खासा फर्क नहीं दिखेगा। लुका छुपी युवा वर्ग को खूब पसंद आ रही है। फिल्म ने शुक्रवार को बेहतरीन ओपनिंग दी है। जबकि फिल्म सोनचिड़िया से क्लैश भी हुई है।
प्रेम कहानी शुरू होते ही कार्तिक शादी के लिए प्रपोज कर देता है। हालांकि कृति लिव इन में रहने की सलाह देती है ताकि वे हमेशा साथ रहने के लिए श्योर हो जाएं। इस योजना में बहुत सारी बाधाएं आती हैं। कमजोर एक्जीक्यूशन के कारण ड्रामा नेचुरल न लगकर जबर्दस्ती थोपा हुआ लगता है। इसके लिए लेखक को भी दोष दिया जाना चाहिए। इंटरवेल से पहले कहानी बोरिंग लगती है। दूसरे हाफ में कुछ मजेदार सीन हैं।
जहां तक एक्टिंग की बात करें तो कार्तिक ने अच्छा काम किया है। कृति कोई खास असर नहीं छोड़ पाईं। पंकज त्रिपाठी की प्रतिभा का सही तरह से दोहन नहीं किया गया। तनिष्क बागची ने कुछ गानों को रिक्रिएट किया है, जिन्हें देखने और सुनने में मजा आता है। 
फिल्म के प्लॉट को च्युइंगम की तरह खींच कर बेहद लचीला स्क्रीनप्ले किया गया है। अपारशक्ति खुराना, विनय और अतुल श्रीवास्तव फिल्म की जान हैं। 
लुका छुपी लगभग 25-30 करोड़ के बजट पर तैयार हुई है। लिहाजा, फिल्म को हिट होने के लिए 60 करोड़ तक की कमाई करनी होगी। यह आंकड़ा मुश्किल नहीं है। फिल्म का क्रेज फिलहाल अच्छा बना हुआ है। वहीं, कार्तिक आर्यन के फैन फॉलोइंग को देखकर उम्मीद है कि फिल्म अच्छा ले जाएगी। हालांकि 100 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल लगता है।