मोहन ब्रदर्स द्वारा न्यू अर्थ परफोर्मिंग आर्ट्स ने संगीत संध्या- स्ट्रिंग्स इन हार्मोनी का आयोजन किया

रिपोर्ट : अनुज झा


 


 


 


न्यू अर्थ परफोर्मिंग आर्ट्स ने नई दिल्ली के कमानी सभागार में एक संगीत संध्या- स्ट्रिंग्स इन हार्मोनी का मोहन ब्रदर्स द्वारा आयोजन किया। दिग्गज संगीतकार पंडित रवि शंकर द्वारा प्रोमोटेड मोहन ब्रदर्स- लक्ष्य मोहन और आयूष मोहन ने ‘स्ट्रिंग्स इन हार्मोनी’ के भारत संस्करण के लिए परफोर्मेन्स दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन इससे पहले यूएसए के कई जाने-माने स्थ्लों जैसे सिंफोनी स्पेस, न्यूयाॅर्क, बर्कली काॅलेज बाॅस्टन द्वारा किया जा चुका है और इसे यूएसए में फाॅक्स टेलीविज़न चैनल पर प्रसारित किया गया था।
कार्यक्रम में बिस्वजीत राॅय चैधरी, रामकुमर मिश्रा, डी एम शर्मा, अनामिका छाबड़ा, श्याम मोहन गुप्ता, तबला वादक अरूणाग्शाु चैधरी, विनीता बख्शी, डाॅ गुनीता सिंह और डाॅ तनवीर सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस मौके पर मोहन ब्रदर्स ने कहा, ‘‘भारतीय शास्त्रीय संगीत एक परम्परा है, जो पिछले सालों के दौरान हमेशा विकसित होती रही है। संगीत आत्मा की भाषा है। स्ट्रिंग्स ऑफ़ हाॅर्मोनी सम्मेलन के माध्यम से हम समाज में एकजुटता एवं सद्भाव का संदेश फैलाना चाहते हैं। संगीत शांति का मार्ग प्रशस्त करता है।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image