मोहित की मलंग की शूटिंग शुरू, अनिल कपूर सहित दिखेंगे कई सितारे

 



 


 


निर्देशक मोहित सूरी की अगली रोमांटिक, एक्शन थ्रिलर फिल्म मलंग की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म से पूजा की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं जिसमे आदित्य रॉय कपूर नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर कुछ समय पहले ऐलान हुआ था जिसके बाद से लोग फिल्म की शूटिंग शुरु होने के लिए इंतजार कर रहे थे। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बन रही मलंग एक रिवेंज ड्रामा है। अनिल कपूर वो शख्स हैं जिनकी झोली में बैक टू बैक फिल्में हैं।
फिल्म को लेकर कुछ समय पहले ऐलान हुआ था जिसके बाद से लोग फिल्म की शूटिंग शुरु होने के लिए इंतजार कर रहे थे। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बन रही मलंग एक रिवेंज ड्रामा है। अनिल कपूर वो शख्स हैं जिनकी झोली में बैक टू बैक फिल्में हैं।
इसका मतलब ये है कि अनिल कपूर अगले साल भी धमाका करते नजर आने वाले हैं। इस साल उन्होने दो फिल्मों से शुरुआत काफी ज्यादा धमाकेदार की है। कुनाल खेमू की बात करें तो वो काफी समय के बड़े पर्दे पर इस फिल्म से वापसी करने वाले हैं।
आदित्य रॉय कपूर इसके पहले कलंक में नजर आएंगे और हाल ही में उनका धमाकेदार लुक भी वायरल हुआ है। वहीं बात करें अनिल कपूर की तो वो लगातार फिल्म करते चले जा रहे हैं। फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। फिल्म की इस महीने होने वाली अधिकांश शूटिंग मॉरीशस और गोवा में होगी। इस फिल्म का सह-निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार, लव रंजन फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जय शेवकरामन द्वारा किया जाएगा।