रिपोर्ट : अजीत कुमार
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
राजधानी दिल्ली में हो रहा है आचार संहिता का खुले तौर पर उल्लंघन। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में आचार संहिता लागू होने के बावजूद लगे हैं राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर बैनर। खुद को सबसे ईमानदार पार्टी बताने वाली आम आदमी पार्टी ही उड़ा रही है आचार संहिता के नियमों की धज्जियां।
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता लागू होते ही राजधानी दिल्ली के सड़कों पर और खंभों पर दिख रहे पोस्टर बैनर भी हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन इस कड़ी में दिल्ली के बुराड़ी इलाके में लगे राजनीतिक पोस्टर, बैनर अभी भी नहीं हटाए गए जो कि सीधे तौर पर कहीं ना कहीं आचार संहिता का उल्लंघन है। दरअसल यहां आम आदमी पार्टी के बैनर बुराड़ी के चंदन विहार, A2 ब्लॉक और हरित विहार जैसी कालोनियों में लगे हुए हैं। हालांकि मेन रोड से ऐसे पोस्टरों को पूरी तरीके से हटा लिया गया, लेकिन गलियों के अंदर भी राजनीतिक पोस्टरों का लगा होना कहीं ना कहीं आचार संहिता का उल्लंघन है। जिस पर अब आम आदमी पार्टी के खिलाफ लोग चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
खुद को सबसे साफ और ईमानदार पार्टी कहने वाली आम आदमी पार्टी के पोस्टर बैनर लगे होना कहीं ना कहीं पार्टी की कथनी और करनी में अंतर को साफ करते हैं। क्योंकि आचार संहिता लागू होने के बाद पोस्टर और बैनर का लगे होना चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है जिस पर चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई कर सकता है। अब देखने वाली बात की होगी कि लोगों की मांग पर चुनाव आयोग का ध्यान जाता है या उससे पहले पार्टी के कार्यकर्ता गलियों में लगे पोस्टरों को हटा लेते हैं।