अभिनेत्री तमन्ना भाटिया जिनकी फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट में किसिंग सीन नहीं देने का क्लॉज होता है, वह अभिनेता ऋतिक रोशन के लिए इस कॉन्ट्रैक्ट को तोडने के लिए तैयार हैं। चैट शो ‘फेमसली फिल्मफेयर’ (तमिल) के एक एपिसोड में तमन्ना ने कहा कि अगर उन्हें कभी भी ऋतिक के साथ काम करने का मौका मिलता है तो वह उनके लिए इस नियम को तोडने को तैयार हैं।
तमन्ना ने कहा, ‘‘पर्दे पर मैं किसिंग सीन नहीं करती हूं। तो यह वास्तव में मेरे अनुबंध का एक हिस्सा होता है। लेकिन, मैं अपने दोस्तों से मजाक में कहती रहती हूं कि ऋतिक रोशन के साथ, हां मैं यह करूंगी।’’ फिल्म ‘बाहुबली - द बिगनिंग’ की अभिनेत्री ने बताया कि वह ऋतिक की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और हाल ही में उनसे मिलीं। अभिनेता से मिलते समय वह बेहद उत्साहित हो गईं। उन्होंने खुद को 16 साल की किसी लडकी तरह महसूस किया।
तो वहीं दूसरी ओर तमन्ना ने हाल ही में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली संग डेटिंग पर बयान दिया है।
उनका कहना है कि एड फिल्म की शूटिंग के बाद वे कभी विराट से नहीं मिलीं और ना ही उनके बीच बातचीत हुई। एक्ट्रेस ने कहा- मुझे लगता है एड शूट के दौरान हमने एक-दूसरे को 4 शब्द कहे होंगे। इसके बाद मैं कभी ना विराट से मिली और ना ही कभी बात की। तो इस बयान से ये बात पूरी तरह से साफ है कि दोनो के बीच कभी कुछ नहीं रहा है।
हालांकि तमन्ना ने विराट को कोहली की तारीफ करते हुए ये जररू कह दिया कि वो कई अभिनेताओं से बेहतर है। विराट कोहली ने बीते सात बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने से शादी कर ली थी। इसके बाद दोनो ने जमकर पार्टियां भी दी थीं।