साहो के नए पोस्टर ने मचाया धमाल- प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर का धमाका

 


 



 


साउथ सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म साहो से नया पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म के इस नए पोस्टर के जरिये सस्पेंस बनाने की कोशिश की गई है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के जन्मदिन के अवसर पर कल के दिन शेड्स ऑफ साहो चैप्टर 2 की वीडियो रिलीज की जाएगी लेकिन वीडियो से पहले इस पोस्टर को रिलीज कर के निर्माताओं ने दर्शकों को प्रत्याशित कर दिया है।
इससे पहले प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर निर्माताओं ने शेड्स ऑफ साहो के पहले अध्याय में न केवल प्रभास का आगामी फिल्म से स्टाइलिश लुक शेयर किया गया है बल्कि अबू धाबी शेड्यूल की झलक भी साझा की गई है जहाँ साहो की टीम ने इंडस्ट्री के सबसे महंगे और बहु-करोड़ एक्शन दृश्यों में से एक को अंजाम दिया है।
शेड्स ऑफ साहो चैप्टर 1 को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था और अब ऐसे में सबकी नजरें रिलीज होने वाले दूसरे अध्याय पर टिकी है। सबसे प्रत्याशित फिल्मों में से एक साहो में सुपरस्टार प्रभास के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी और फिल्म को एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में शूट किया जा रहा है। साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। बहु प्रतिभाशाली अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स और शंकर-एहसान-लॉय की अद्भुत तिकड़ी के संगीत के साथ, यह आपकी प्लेलिस्ट में जगह बनाने के लिए तैयार है।
इस फिल्म में फोटोग्राफी के निर्देशक मेढ़ी, अनुभवी एडिटर श्रीकर प्रसाद और लोकप्रिय प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल की उपस्थिति के साथ आप एक अविश्वसनीय और अद्भुत फिल्म की अपेक्षा कर सकते है। यूवी क्रिएशन प्रोडक्शन और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत, एक्शन थ्रिलर साहो वामसी, प्रमोद, विक्रम द्वारा निर्मित और सुजीत द्वारा निर्देशित है जिसे एए फिल्म्स द्वारा वितरित किया जाएगा। यह फिल्म 15 अगस्त 2019 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।