वाराणसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में 1 मार्च को प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी थाना लंका और चौकी इन्चार्ज थाना लंका प्रकाश सिंह व उनकी पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दरअसल यहां पुलिस को एक सूचना मिली कि तीन व्यक्ति यामहा स्कूटी यूपी65 सीएक्स 6922 से नुआव चैराहा की तरफ जा रहे हैं। थाना लंका चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह द्वारा गाड़ी चेकिंग के दौरान नुआव चैराहे पर इन तीनों व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गए तीनों व्यक्ति से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोग पांडेपुर नई बस्ती के रहने वाले हैं जिनमें मनोज कुमार चैहान, प्रदीप कुमार गोंड और असगर अली उर्फ राजू बैंड शामिल है।
इनके पास तकरीबन 345 ग्राम हीरोइन और 868 ग्राम अफीम बरामद हुआ जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में एक करोड़ रुपए बताई जा रही हैं। इसके पहले तीनों उक्त मामले में जेल जा चुके हैं और अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरोह के सदस्य भी हैं।