रिपोर्ट : अजीत कुमार
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में सोमवार को हाजी अब्दुल समी सलमानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन बेकवर्ड कांफेस व बीएसपी नेता, पूर्व निगम पार्षद आनन्द कुमार गौतम, महामंत्री स्वराज इंडिया पार्टी, मौ0 शाहिद सिद्की, जमायते सिद्की, बेकवर्ड कांफेस व पूर्वी दिल्ली से संसदीय चुनाव लडे़ नेता चॉद खां अब्बासी, अध्यक्ष अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन, हाजी अरफीन मंसूरी, अध्यक्ष मंसूरी नेशनल कांफ्रेंस, आम आदमी पार्टी के नेता के नेता हाजी शरीफ अहमद, इस्लामुद्दीन केसरी, हाजी इरफान कुरेशी, फरहाना अंजुम, एडवोकेट जे.पी. नेता, शहजाद अंसारी, आप महामंत्री अंसारी बिरादरी और हाजी इशाम मलिक, हाफिज अहमद हवादी, अध्यक्ष धोबी वेलफेयर एसोसिएशन, मौ0 अब्बास मिरासी, अध्यक्ष मिरासी समाज, व बीएसपी के नेता, मौ0 उमर सलमानी, सचिव राष्ट्रीय जनता दल, मौ0 इरशाद सैफी, उपाध्यक्ष सैफी वेलफेयर एसोसिएशन बीएसपी नेता, मौ0 इशाक मौहम्मद राजा गार्डन से बीएसपी टिकट पर निगम चुनाव लड़े, डा0 नवनीत लुथरा आम आदमी पार्टी नेता अपने 1000 साथी कार्यकर्ताओं के साथ अपनी-अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर आज प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शीला दीक्षित जी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए।
अब्दुल समी सलमानी बीएसपी नेता व आनन्द कुमार गौतम पूर्व निगम पार्षद व अन्य नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर व कांग्रेस के घोषणा पत्र ‘‘हम निभाऐंगे’’ में आम गरीब आदमी के लिए 72000 रुपये वार्षिक देने की कांग्रेस की घोषणा ने हमें प्रभावित किया है। हमने महसूस किया कि आदरणीय राहुल गांधी जी व शीला दीक्षित जी ही गरीबों की आवाज सुनने वाले नेता है। सभी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर अकेली ऐसी ऐसी पार्टी है साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ सकती है। भाजपा और आरएसएस का मुकाबला करने के लिए हम कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस में शामिल हो रहे है। कांग्रेस की नीतियों में हमारा अटूट विश्वास है और आने वाले संसदीय चुनावों ममें हम कांग्रेस के घोषणा पत्र से दिल्लीवासियां को अवगत कराते हुए कांग्र्रेस को विजयी बनाऐंगे।
शीला दीक्षित ने कहा कि सभी नेताओं का आव्हान किया कि आप कांग्रेस की नीतियों का घर-घर जाकर प्रचार करें और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी के संदेशों व कांग्रेस के कार्यक्रमों को दिल्लीवासियों तक पहुचाऐ।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित, कार्यकारी अध्यक्ष हारुन यूसूफ और राजेश लिलौथिया, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार मंगतराम सिंघल और किरण वालिया, प्रदेश प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार कोचर, जिला अध्यक्ष कैलाश जैन और राजेश चौहान सहित कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी नेता मौजूद थे।