बीएचयू के छात्र गौरव सिंह की हत्या में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार

 


 



 


बीएचयू  के छात्र गौरव सिंह की हत्या के मामले में यूपी की वाराणसी पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अभियुक्त के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद किया या है।
दरअसल 4 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भेलूपुर अनिल कुमार के दिशानिर्देश पर लंका प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी के नेतृत्व में बनाई गई चितईपुर चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह की संयुक्त टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही कर यह सफलता हासिल की। आपको बता दें कि छात्र गौरव सिंह जिसकी हत्या बिड़ला हास्टल के सामने कर दी गयी थी जिसके संबंध में कई धाराओं में नामजद अभियुक्तगण आशुतोष त्रिपाठी और कुमार मंगलम को गिरफ्तार करके पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि- “ पिछले सरस्वती पूजा से ही गौरव हमारा विरोध कर रहा था।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि एक कार्यक्रम में भी वो और उसके भाई ने हम लोगो का विरोध किया तथा बाद में हम लोगो के दोस्त पवन मिश्रा को भी अपने दोस्त अभिजीत मिश्रा से मुकदमा लिखवा कर जेल भेजवा दिया तब पवन मिश्रा ने अपने दो साथियो जिनसे उसने हमें छः महीना पहले मिलवाया था वो अक्सर हम लोगो के पास बिड़ला सी हास्टल में आकर सकते थे। वो दोनों लोग 1 सप्ताह पहले 4 असलहा लेकर आये और हम लोगो के के साथ बिडला सी हास्टल में रूके फिर उन्होने एक सफेद अपाचे रमना हाइवे से लूटी। इसी लटे हुये अपाचे व एक और अपाचे से उन दोनो के साथ हम लोग दोनो गाड़ीयो पर तीन तीन लोग बैढ कर दोनो बिड़ला, हास्टल के सामने आये। बिड़ला हास्टल के सामने बने पलिया के पास गौरव सिंह अपने अन्य साथियों के साथ था और फोन पर बात कर रहा था तभी हम लोगो ने असलहे से गौरव सिंह को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग कि गोली लगते ही गौरव सिंह जमीन पर गिर गया हम लोगो को लगा की वह मर गया है और हम लोग मौके से भाग गये।”
गिरफ्तार अभियुक्त कुमार मंगलम के खिलाफ आईपीसी की धाराओं और आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण कुमार मंगलम व आसुतोष त्रिपाठी को बाद विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image