रिपोर्ट - अजीत कुमार
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को बिहार में तूफानी दौरा किया और मुंगेर, बेगूसराय एवं समस्तीपुर में विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने मुंगेर से जद (यू), बेगूसराय से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सरायरंजन से भाजपा प्रत्याशी एवं बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय के पक्ष में धुआंधार प्रचार किया।
शाह ने कहा कि 2019 का लोक सभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए कटिबद्ध भाजपा और देश को टुकड़े-दुकड़े करने का ख़्वाब पाले बैठे देशद्रोहियों और उसे समर्थन दे रही कांग्रेस एंड कंपनी के बीच चुनाव है। यह चुनाव महामिलावटी लोगों द्वारा समाज में फैलाए जा रहे जातिवाद का जहर और मोदी सरकार के राष्ट्रवाद के अमृत का चुनाव है। यह चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में 'मजबूत सरकार' बनाम महामिलाविटी विपक्ष के 'मजबूर सरकार' के बीच का चुनाव है।
शाह ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक और द्वारकाधीश से जगन्नाथपुरी और पूरे नॉर्थ-ईस्ट तक, हर जगह केवल और केवल मोदी लहर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति यह प्यार और समर्थन देश के विकास के प्रति उनके कमिटमेंट को लेकर है। इस बार के लोक सभा चुनाव में 2014 से भी अधिक बहुमत के साथ मोदी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के 55 सालों में कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियों की सरकारों ने देश के विकास के लिए जितना काम नहीं किया, उससे कहीं अधिक काम मोदी जी ने केवल पांच वर्षों में कर के दिखा दिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महामिलावटी ठगबंधन पर हमला करते हुए कहा कि मैं इस मंच से उनके नेताओं से पूछना चाहता हूँ कि कांग्रेस की चार-चार पीढ़ियों ने देश में शासन किया, बिहार में लालू-राबड़ी ने 15 सालों तक शासन किया, जरा हिसाब दीजिये कि गरीबों के लिए इन्होने 55 सालों में क्या किया? आज भी बिहार की जनता जब लालू-राबड़ी शासन को याद करती है तो दहल जाती है। गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, जातिवाद और तुष्टिकरण और विकास विमुक्त सरकार ही लालू शासन की पहचान है। भाजपा और जदयू की एनडीए सरकार ने बिहार के जंगलराज का उन्मूलन कर सुशासन की शुरुआत की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न जन-कल्याणकारी कार्यों के अतिरिक्त नरेन्द्र मोदी ने जो सबसे महत्वपूर्ण काम किया है, वह है देश को सुरक्षित रखने के लिए किये गए कार्य। उन्होने देश के सुरक्षा के प्रति असंवेदनशील पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि 10 सालों तक देश में यूपीए की सरकार थी, अपने वोट बैंक के लिए इन्होंने देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया था। देश में आतंकी आकर जवानों का सर काटकर ले जाते थे, लेकिन तब की सरकार कुछ नहीं करती थी। मोदी सरकार बनने के बाद जब उरी हमला हुआ तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को ठिकाने लगाने का काम किया। इसके बाद भी पाकिस्तान सुधरा नहीं और पुलवामा हमला किया तो हमारे जवानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक करके आतंकियों को मौत की नींद सुला कर बदला लेने का काम किया।