वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के कासगंज और फिरोजाबाद में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए भ्रष्टाचार, बदहाल क़ानून-व्यवस्था और आतंकवाद पर कांग्रेस और महागठबंधन पर जम कर प्रहार किया।
शाह ने विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 'निजाम'- नसीमुद्दीन सिद्दीकी, इमरान मसूद, आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से उत्तर प्रदेश की जनता को मुक्ति दिलाई है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस वोटबैंक की राजनीति करते हैं, इसीलिए बहन मायावती कहती हैं कि हमें तो बस एक समुदाय विशेष के वोट मिल जाएं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साथी जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करते हैं। उमर अब्दुला तो क्या, कोई भी आ जाए, जम्मू-कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता। जम्मू-कश्मीर हिंदुस्तान का है और रहेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ये बुआ-भतीजा यूपी की जनता से कह रहे हैं कि मुझे जिताओ। यदि इनको वोट मिल जाएगा तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? दरअसल, ये सारी पार्टियाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अपार लोकप्रियता और गरीब-कल्याण की सफल नीति से डर कर एकत्रित हो रही हैं। 15-15 साल तक जो लोग एक-दूसरे का मुंह तक नहीं देखते थे तो फिर अचानक बुआ-भतीजा में ये प्रेम क्यों उमड़ा है? ये सपा-बसपा जो जनता द्वारा नकारे जाने के डर के कारण है। शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बुआ-भतीजा और राहुल गांधी को स्वीकार नहीं कर रही। चुनाव खत्म होते ही गठबंधन तार-तार होने वाला है।