भ्रष्टाचारी होशियार, घर घर में है चैकीदार - पीएम मोदी

 


 



 


लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 117 सीटों पर मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार रविवार शाम को थम गया। इस बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबडतोड रैलियां की। इसी फेहरिस्त में राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाडमेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की तरह भारत अब पाकिस्तान की न्यूक्लिअर की धमकी से नहीं डरता है। राजस्थान के बाड़मेर में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि हमने परमाणु बम को दिवाली के लिए नहीं रखा हुआ है।
प्रधानमंत्री ने बाड़मेर में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया। वरना आए दिन पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी देता था। वे कहते थे कि हमारे पास न्यूक्लिअर बटन है। तो भारत के पास क्या है भाई? ये परमाणु बम हमने दिवाली के लिए रखा हुआ है क्या?उन्होंने कहा कि हमने घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा। चोट वहां लगी और दर्द यहां हुआ।
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनके हाथ मजबूत करने के लिए यहां की जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की और उपस्थित जन समूह से नया नारा लगवाया, 'भ्रष्टाचारी होशियार, घर घर में है चैकीदार।' मोदी ने कहा, राजस्थान का एक-एक साथी इस चैकीदार के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा है।' मोदी ने कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी या उम्मीदवार विशेष का चुनाव नहीं है बल्कि देश का हर नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी मानकर चल रहा है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में 55 सालों से एक ही परिवार ने राज किया। कांग्रेस ने कभी किसी का भला नहीं किया।
वहीं दूसरी ओर चित्तौड़गढ़ में चनुावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में किसी ने यहां कहा था कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर दूंगा?, कर्ज माफ हुआ क्या? लेकिन बताया तो यही जा रहा है कि राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ हो गया। प्रधानमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस में ईमानदारी होती, देश के लिए कुछ करने का जज्बा होता, तो वो सत्ता के इतने वर्षों में बहुत कुछ कर सकती थी। लेकिन उसने वोटबैंक की राजनीति की, सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बनाया और लोगों से झूठ बोलकर उन्हें धोखा दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एयर कंडीशन कमरों में बैठने वाले लोगों को बताना चाहता हूं कि इतनी भंयकर गर्मी में लोग नए भारत बनाने के लिए आए हैं। नए भारत बनाने के लिए लोग इतनी में भी बैठे हैं और जुड रहे हैं।इस मौक पर जनता ने मोदी-मोदी के नारे लगाना प्रारंभ कर दिया। इस पर कुछ समय मोदी ने भाषण को रोक कर कहा कि आपकी इजाजत हो तो मैं आगे कुछ कहूं।
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'देश को विश्वास है कि मोदी खुद पर वार झेल सकता है, अपने राजनीतिक भविष्य को दांव पर लगा सकता है लेकिन देश को कभी झुकने नहीं दे सकता।' रैली में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित दिख रहे मोदी ने कहा, 'पूरे देश में जो लहर चल रही है वह राजस्थान में भी दिख रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप और रानी पद्मिनी के संस्कार आप लोगों में हैं, तो आप से मैं पूछता हूं कि आप मजबूर भारत देखना चाहते हैं या मजबूत भारत ? आप पाकिस्तान के आगे झुकने वाला भारत चाहते हैं या पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने वाला भारत ?
बतादें, राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे, पहला 29 अप्रैल को और दूसरा 6 मई को है।