चांदनी चैाक से भाजपा प्रत्याशी डॉ हर्ष वर्धन ने अपना नामांकन दाखिल किया

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 


 


 


चांदनी चैाक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी डॉ हर्ष वर्धन ने सोमवार को अलीपुर स्थित डीसी कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी उपस्थित थे।

नामांकन पत्र दाखिल करने के पूर्व डॉ हर्ष वर्धन ने पुष्पांजलि एन्क्लेव में वेद मंत्रोच्चारण के साथ हवन और पूजा पाठ कर अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल के लिए प्रस्थान किया। जुलूस में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए। नामांकन यात्रा के दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। पूरे रास्ते उपस्थित लोगों ने डॉ हर्ष वर्धन पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर डॉ हर्ष वर्धन ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को 2022 तक न्यू इंडिया में तब्दील करना चाहते हैं और इसके लिए वे दिन.रात मेहनत कर रहे हैं। हम सब का फर्ज बनता है कि उन्हें एक बार फिर से प्रधानमंत्री चुनकर देश को अभूतपूर्व प्रगति और विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाएं।

डॉ हर्ष वर्धन ने कहा कि पहले दो चरणों के मतदान से साफ हो गया है कि इस समय पूरे देश में मोदी लहर चल रही है। मोदी जी की रैलियों में उमड़ रहे जनसैलाब से साबित हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए 2019 में पहले से भी ज्यादा बड़ी बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि आज की नामांकन यात्रा में उमड़े भारी जन सैलाब ने यह साबित कर दिया है कि चांदनी चैाक में इस बार पुनः कमल का फूल भारी बहुमत के साथ खिलेगा।  बीते 5 वर्षों के दौरान मैंने चांदनी चैाक के विकास के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं। चांदनी चैाक मेरी जन्मभूमि के साथ साथ अब कर्मभूमि भी है और मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं विकास की इस कड़ी को टूटने नहीं दूंगा।

Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image