दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके से चोरी हुई कार, घटना cctv में कैद

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 


 


 


दिल्ली में नए थाने और नए जिले बनने के बावजूद भी क्राइम का ग्राफ़ कम होता नजर नही आ रहा है। ताज़ा घटना बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके की है जहाँ बीते रविवार सुबह तड़के कार में सवार होकर आए चोर घर के नीचे खड़ी गाड़ी को चोरी कर ले उड़े लेकिन उनकी ये करतूत वहाँ लगे CCTV में कैद हो गयी और साथ ही चोरों की तस्वीरें और उनकी गाड़ी का न. भी तीसरी आंख में कैप्चर हो गया, जिसके बाद गाड़ी मालिक ने खुद चोरी हुई गाड़ी को ढूंढ निकाला, और वो चोरों के घर तक जा पहुँचा। पर आरोप है कि राजपार्क थाना पुलिस CCTV फुटेज और चोरों की तस्वीरें होने के बावजूद होने पकड़ने में नाकामयाब रही है। 

कार चोरी की ये वारदात राजधानी दिल्ली के राजपार्क थाना स्थित मंगोल पूरी इलाके की है, जिसमे चोर सेंट्रो कार में आते हैं और फिर चंद मिनटों में ही खड़ी इस सफेद रंग की मारुति ईको गाड़ी को बाकायदा स्टार्ट कर वहाँ से फरार हो जाते हैं लेकिन शायद वो इस बात से बेख़बर थे कि उनकी ये करतूत केमरे में कैद हो गयी है, साथ ही उनकी शक्लें और जिस गाड़ी के वो आये थे उसका न. तक केमरे में केप्चर हो गया है। गाड़ी चोरी की ये घटना बीते रविवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास की है। पर करीब साढ़े 8 बजे कार मालिक को घटना की जानकारी हुई। और उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचित किया। और CCTV फुटेज भी दिखाई।

CCTV में जिस कार से चोर आये थे उसका न. भी कैद हो गया था, जिसके आधार पर चोरी हुई गाड़ी के मालिक ने उस गाड़ी का एड्रेस पता किया जोकि दिल्ली के जहाँगीर पूरी का था, ओर जब वो अपने कुछ साथियों के साथ जहाँगीर पूरी पहुँचा तो उनकी गाड़ी भी वहीं खड़ी थी, और फिर वहीं से उन्होंने पुलिस को सूचना दी लेकिन कई घंटों तक अपने IO का इंतज़ार करने के और थानों के चक्कर लगाने व 100 न. पर कई कॉल करने के बाद कहीं जाकर पुलिस आयी। लेकिन फिर भी पुलिस आरोपियों को CCTV होने के बावजूद नही पकड़ पायी है। अभी तक पुलिस सिर्फ उस सेंट्रो कार को तो अपने साथ ले आयी है जिससे चोर वारदात को अंजाम देने आए थे। पर आरोप है कि अब उल्टे राजपार्क थाना पुलिस शिकायत कर्ता को ही परेशान कर रही है।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से ये नया थाना बना है इलाके में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है, यहाँ अब न तो कोई पुलिस पेट्रोलिंग होती है और न ही रात में पुलिस का इलाके में कोई नामो निशान होता है जिससे यहाँ चोरों और आपराधियों के हौंसले बुलंद है। जिसके वजह से यहाँ लोग अब डर के साये में जीने को मजबूर हैं लेकिन यहां की लोकल पुलिस है कि उसे शायद इस सब से कोई लेना देना ही नहीं है। बहरहाल कार मालिक ने भले ही खुद मशक्कत के बाद अपनी चोरी की हुई गाड़ी ढूँढ ली है लेकिन CCTV होने के बावजूद भी राजपार्क थाना पुलिस हर बार की तरह मुकदमा दर्जकर जांच का झुंझुना ही बजा रही है।