दिल्ली की अलीपुर थाना इलाके में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या

 


 



 


दिल्ली की अलीपुर थाना इलाके में बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मार कर और भारी हथियार से पीट पीट कर की गई हत्या। मरने वाले बुजुर्ग की उम्र लगभग 65 साल बताई जा रही है, जबकि वारदात में किसी तरह की कोई लूटपाट नहीं हुई है। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने की आशंका बताई जा रही है।
दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके की ताजपुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बुजुर्ग की हत्या की खबर गांव में फैली। 65 साल के रणधीर सिंह हर रोज की तरह अपने घर मैं खाना खा कर सो रहे थे और सुबह जब उनके परिवार के लोग वहां पहुंचे तो वह खाट के नीचे खून से लथपथ हालत में गिरे हुए थे। परिजनों की मानें तो रणधीर सिंह की गोली मारकर और पत्थरों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या की गई है। वारदात में लूटपाट जैसी कोई घटना की ओर ध्यान नहीं दिया गया जो समान जैसा था वैसा ही रखा है और ना ही किसी जानवर को चुराया गया है यानी शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का माना जा रहा है।
परिवार के लोगों ने इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची मौका ए वारदात को देखकर यह समझते में देर नहीं लगी कि बुजुर्ग की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या की गई है। करीब सुबह 7 बजे बुजुर्ग व्यक्ति को नरेला के हरिश्चंद्र अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गॉव में बुजुर्ग को उनके ही घर के अंदर घुसकर बेरहमी से हत्या करने की वारदात के बाद से ही इलाके में दहशत और रोष का माहौल है। अलीपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक तो उसके हाथ खाली है और इस तरीके से बुजुर्ग की हत्या के बाद राजधानी दिल्ली में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गए है।