रिपोर्ट : अजीत कुमार
नई दिल्ली में आयोजित हेयर शो में वंडरसॉफ्ट कम्पनी ने अपनी नई हेयर कलर की रेंज - नीऑन कलेक्शन के नाम से लॉच की। भारत की वह क्रीम हेयर डाई जोकि वंडरेक्स के नाम से बहुत मशहूर है, बनाने वाली वह पहली कम्पनी भी है। अपनी कम्पनी की 52 वीं वर्षगांठ के इस अवसर पर उनके डायरेक्टर डी.एस. कपूर ने कहा '' हमारा रिसर्च विभाग लगातार रिसर्च करते रहते है ताकि बाजार में नये और बेहतर प्रोडक्ट लॉच करते रहे। मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि हमारे प्रोडक्टस विदेशी कम्पनियों से किसी भी मुकाबले में कम नहीं है। वंडर सोफ्ट पिछले कुछ सालों में विदेशी हेयर व स्किन केयर, मार्किट में एक प्रभावशाली ब्रेन्ड कि तरह उभर रहा है। अन्य देश जैसे टर्की, नेपाल, बंगालदेश, यू.ए.ई. आदि में भी हमारे प्रोडक्टस की बहुत प्रशंसा की है।''
वंडरसोफ्ट कम्पनी का लक्ष्य मेक इन इण्डिया को सपोर्ट करना है। इस मौके पर पूरे एशिया के 500 से भी अधिक प्रतिनिधियों और डीलर्स ने भाग लिया। दो दिन तक चलने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि एम्बेसडर ऑफ नाईजीरिया हीज एक्सीलेसी मिस्टर क्रीस संडे ईजी, मैम्बर ऑफ पार्लियामेंट डॉ. सुशील गुप्ता, कॉलीबली हरव-एम्बेसी ऑफ बुर्किना फासो, रिहाफ अलमसूरी-एम्बेसी ऑफ यू.ए.ई., दीपक सौंधी, अनिल शर्मा, जावेद हबीब, रतन कॉल, अंकित नागपाल, गौरव गुप्ता, व ब्यूटी एण्ड हेयर ड्रेसिंग की जानी मानी हस्तियां शामिल हुई।