इन भारतीय खिलाडियों को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश

 


 



 


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी समेत रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और पूनम यादव को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नियुक्‍त प्रशासकों की समिति ने सबा करीम की मौजूदगी में इन क्रिकेटरों के नाम अर्जुन अवार्ड के लिए तय किए। करीम ने ही इन चारों के नामों का प्रस्‍ताव रखा। करीम ने सीओए को इन खिलाडियों के नाम सुझाए।
दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज बुमराह भारतीय टीम का सबसे अहम हिस्सा हैं और आगामी विश्व कप में टीम की गेंदबाजी का भी नेतृत्व करेंगे। दाएं हाथ के ही तेज गेंदबाजी शमी भी विश्व कप के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने कुछ समय पहले वनडे टीम में दमदार वापसी की है। लंबे समय से केवल टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी आगमी टूर्नामेंट में खेलेंगे। महिला टीम की पूनम ने भी दमदार प्रदर्शन किया है। वह इंग्लैंड में हुए पिछले विश्व कप में भी टीम का अहम हिस्सा थीं। पूनम यादव महिला क्रिकेटर हैं।
वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरप्रीत सिंह संधू और जेजे लालपेखलुआ का नाम इस साल प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड के लिए प्रस्तावित किया है। एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।
महासंघ की सिफारिशों के बावजूद सवाल पैदा होता है कि क्या संधू और जेजे को इस बार यह पुरस्कार मिलेगा, क्योंकि एआईएफएफ 2017 से इन दोनों के नामों की सिफारिश कर रही है और अर्जुन अवॉर्ड कमेटी लगातार इन्हें नजरअंदाज कर रही है। 
एआईएफएफ ने 2017 में महिला फुटबॉल टीम की कप्तान बेमबेम देवी के साथ राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर संधू और स्ट्राइकर जेजे का नाम अवार्ड के लिए भेजा था, लेकिन केवल बेमबेम को पुरस्कृत किया गया। सुनील छेत्री के बाद संधू और जेजे राष्ट्रीय टीम में मौजूद सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। छेत्री के अलावा, संधू एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो बार एफसी एशियन कप (2011 और 2019) के फाइनल राउंड में खेल चुके हैं।
गौरतलब है, कि खेलों में जबरदस्‍त प्रदर्शन करने वालों को सम्‍मान स्‍वरूप यह अवॉर्ड दिया जाता है। इसके लिए अलग-अलग खेल बोर्ड खिलाड़ियों के नाम खेल मंत्रालय को भेजते हैं। जिन खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश होती है ज्यादातर उन्‍हें ही अवार्ड मिलता है। महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम तीन सदस्यीय सीओए- विनोद राय, डायना इडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोड़गे के सामने खिलाड़ियों के नामों का प्रस्ताव रखा। इस बैठक में अर्जुन अवार्ड के नामांकन के लिए खिलाड़ियों का चयन करने के अलावा महिला टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति और इस मुद्दे को लोकपाल के पास भेजने पर भी चर्चा हुई।
पिछले एक साल में इन खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। बुमराह इस समय वनडे के नंबर वन गेंदबाज हैं और वे तीनों फॉर्मेट(टेस्‍ट, वनडे और टी20) में टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हैं। अगले महीने से शुरू हो रहे वर्ल्‍ड कप में उन पर बड़ी जिम्‍मेदारी होगी, खासकर शमी के कधों पर। शमी विश्व कप में भारत के सबसे सीनियर गेंदबाज रहेंगे।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image