कलंक में अपने किरदार के बारे में सोनाक्षी सिन्हा ने कही यह बात

 



 


 


अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि फिल्म कलंक में सत्या के किरदार को निभाना उनके लिए एक शानदार अनुभव रहा। अभिषेक वर्मन की पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक में सत्या की भूमिका निभाने को लेकर सोनाक्षी की काफी सराहना हुई है। इसके साथ ही आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री भी काफी पसंद की गई है।
सोनाक्षी ने एक बयान में कहा कि प्रतिक्रिया शानदार रही, सभी ने सत्या के मेरे किरदार को पसंद किया, जिससे मैं काफी खुश हूं। उन्होंने कहा कि एक ऐसे किरदार को निभाना जो मर रहा हो और बहुत दर्द में हो, आसान नहीं था। अभिषेक वर्मन ने मुझसे मेरा बेस्ट निकालवाने में काफी मदद दी। आज तक के निभाए सभी किरदारों में सत्या से मुझे बहुत संतुष्टि मिली है।
वहीं, मल्टीस्टारर फिल्म में काम करने की बात को लेकर सोनाक्षी ने कहा- मल्टीस्टारर फिल्म में अपनी जगह बनाना मेरे लिए मुश्किल नहीं है। हर किसी का किरदार कहीं ना कहीं कहानी को आगे ले जाता है। यदि मल्टीस्टारर फिल्म में आप अपने रोल की लंबाई देखने लगेंगे तो फिल्म कभी नहीं बनेगी। बता दें, अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज हुई है। फिल्म ने अब तक 45 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। हालांकि समीक्षकों से फिल्म को निगेटिव प्रतिक्रिया मिली है।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image