मलाइका-करीना के बाद सलमान खान की फिल्म में मौनी रॉय लगाएंगीं ठुमका?

 


 



 


सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शानदार शूटिंग का आगाज हो गया है और इसके टाइटल सॉंग की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। अब इस फिल्म के आइटम सॉंग को लेकर चर्चा है और पता चला है कि सलमान खान की नजदीकी मौनी रॉय इस फिल्म में ठुमके लगाती हुई नजर आ सकती हैं। जी हां इसकी खबर आ रही है लेकिन किसी भी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। मौनी रॉय ने हालिया रिलीड कन्नड़ फिल्म केजीएफ में एक आइटम नंबर किया था जो कि काफी हिट हुआ।
अब सलमान खान और मौनी रॉय की नजदीकी तो जगजाहिर है ही। लेकिन खबर ये भी है कि अरबाज खान इस बार आईटम डांस से कतरा रहे हैं। दरअसल, दबंग 2 के आईटम डांस फेविकोल की शबाना आजमी ने धज्जियां उड़ा दी थीं। शबाना आजमी का कहना था, गाने में एक जगह करीना कपूर कहती हैं कि मैं तंदूरी मुर्गी हूं और मुझे शराब से गटक जाओ। और यही गाने 6 साल का बच्चा गाता है और ये गलत है।
दबंग-1 में मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया सॉन्ग मुन्नी बदनाम हुई शामिल किया गया था। यह गाना खूब लोकप्रिय हुआ था। इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ और इसमें करीना कपूर खान पर फिल्माया गया सॉन्ग फेविकोल से शामिल किया गया।
सेकंड पार्ट का आइटम नंबर भी दर्शकों को खूब पसंद आया। अब इसमे मौनी रॉय का आना काफी ज्यादा रोचक होने वाला है। इस समय सलमान खान एमपी के महेश्वर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। पहले इसको लेकर वो यूपी आने वाले थे लेकिन एमपी के सीएम के कहने पर वो वहीं पर शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म को प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं।
काफी समय से सलमान खान की फिल्म का इंतजार किया जा रहा था और अब ये इंतजार पूरा हो चुका है। चुलबुल पांडे फिर से अपने ही अंदाज में लौटने वाले हैं। सलमान खान का ये सबसे लोकप्रिय किरदार है।
दबंग 3 में एक्शन का ट्रिपल डोज देखने को मिलने वाला है। इसके लिए तैयारी शुरु हो चुकी है। फिल्म में मक्खी यानि अरबाज खान भी शानदार काम करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म में सुदीप विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैें। उनको लेकर काफी चर्चा है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री हो चुकी है और उनका पहला लुक जबरदस्त है।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image