पूर्व दिवंगत सांसद विनोद खन्ना पत्नी कविता खन्ना ने बीजेपी पर लगाया आरोप

रिपोर्ट : राजीव तिवारी


 



 


वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें


 


दिवंगत एक्टर और पूर्व बीजेपी सांसद विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने भारतीय जनता पार्टी की गुरदासपुर सीट से टिकट नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जताई। साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर उन्हें नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया।
दिवंगत एक्टर और पूर्व बीजेपी सांसद विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने गुरदासपुर से हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सनी देओल को टिकट देने पर आरोप लगाया है की भारतीय जनता पार्टी ने मुझे नजरअंदाज किया और गुरदासपुर से सनी देओल को लोकसभा चुनाव की टिकट दी।
पूर्व बीजेपी सांसद विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने भारतीय जनता पार्टी की गुरदासपुर सीट से टिकट नहीं मिलने की बात पर कहा, ष्किसी ने भी मुझे पार्टी के लिए प्रचार करने को नहीं कहा है। मुझे नामांकन के दौरान पार्टी जॉइन करने को कहा गया था। मुझे यह आश्वासन दिया गया था कि मुझे टिकट दिया जाएगा। मैं इस बात से बहुत ज्यादा आहत हूं। कविता खन्ना ने कहा कि आज तक मैंने पार्टी के लिए जितने काम किए है पर पार्टी ने मेरे कामो को अनदेखा कर के सनी देओल को चुना है कियो ?
दिल्ली के प्रेस क्लब में कविता विनोद खन्ना ने एक प्रेस वार्ता की जिस में अपनी बात पत्रकारों के सामने रखी। इस दौरान कविता खन्ना पत्रकारो के बीच भावुक भी हो गई। साथ ही उन्होंने कहा कि फिर भी मैं मोदी जी के साथ हूँ और मैं कभी भी मोदी जी के खिलाफ नही हूँ और में पार्टी से भी अलग नही हो रही हूँ ।
गौरतलब है कि सनी देओल को बीजेपी ने पंजाब की अपनी परंपरागत लोकसभा सीट गुरुदासपुर से उम्मीदवार बनाया है। गुरुदासपुर लोकसभा सीट से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद खन्ना सांसद हुआ करते थे। विनोद खन्ना के निधन के बाद उपचुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा कर लिया था। सनी देओल ने कुछ ही दिनों पहले पार्टी जॉइन किया और बीजेपी उनको गुरदासपुर से चुनाव लड़वा रही है।