अमित शाह ने पंजाब और हिमाचल में कांग्रेस पर किया हमला

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 


 


 


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में चंबा, बिलासपुर और सिरमौर तो वहीं दूसरी ओर पंजाब के अमृतसर में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया। जहां एक ओर अमित शाह ने हिमाचल में कांग्रेस की 'हुआ तो हुआ' संस्कृति पर जबरदस्त प्रहार करते हुए प्रदेश की जनता से केंद्र में भारी बहुमत से 'फिर एक बार, मोदी सरकार' बनाने की अपील की। तो वहीं दूसरी ओर 'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' के नारे का उद्घोष करते हुए अमृतसर की जनता से केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के लिए वोट मांगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश की देवभूमि को नमन करते हुए कहा कि पहली बार केंद्र में ऐसी मोदी सरकार आई है जिसने देश के 50 करोड़ गरीब लोगों के उत्थान के लिए दिन-रात एक किया है। पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार है जिसने पांच वर्षों में देश की सुरक्षा को मजबूत बनाने का काम किया है, देश के गौरव को ऊपर उठाने का प्रयास किया है और भ्रष्टाचार विहीन सरकार चलाई है। उन्होंने कहा कि 2019 का लोक सभा चुनाव पहला ऐसा चुनाव है जहां महंगाई मुद्दा नहीं है, विपक्ष भी महंगाई को मुद्दा नहीं बना सकी क्योंकि मोदी सरकार ने महंगाई को लगातार काबू में रखा है। पहली बार ऐसा हुआ है कि जब चुनावों में भ्रष्टाचार मुद्दा नहीं है क्योंकि हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार पिछले पांच वर्षों में चलाई है।
हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को उद्धृत करते हुए शाह ने कहा कि 13 वें वित्त आयोग में कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार ने हिमाचल प्रदेश को विकास के लिए महज 44,000 करोड़ रुपये की राशि दी, वह भी तब जब हिमाचल में भी कांग्रेस की ही सरकार दी जबकि मोदी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए लगभग पांच गुना अधिक 209031 करोड़ रुपये दिए हैं। पर्यटन के लिए 2000 करोड़, बागवानी के लिए 1800 करोड़, वाणिकी के लिए 800 करोड़ और सडकों के विस्तार के लिए 770 करोड़ रुपये दिए गए हैं। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 709 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं, तीन फोर लेन सड़क का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, रेलवे का विस्तार हुआ है और उड़ान योजना से भी हिमाचल प्रदेश को लाभ हुआ है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की 55 सालों से लंबित 'वन रैंक, वन पेंशन' की मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया है और इसके तहत लगभग 40,000 करोड़ रुपये की राशि भूतपूर्व सैनिकों के एकाउंट में पहुंचाई जा चुकी है जबकि कांग्रेस के लिए OROP का मतलब है - 'ओनली राहुल, ओनली प्रियंका।' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सियाचीन भत्ते को दोगुना कर दिया और पुनर्वसन निदेशालय ने केवल चार वर्ष में तीन लाख से अधिक पूर्व सैनिकों को रोजगार देने का काम किया है।
शाह ने कहा कि ऐसी स्थिति में देश में एक ऐसे नेता की जरूरत है जो देश की जरूरतों को समझे और देश के विकास के साथ-साथ वैश्विक चुनौतियों से भी निबट सके और यह केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2019 का लोक सभा चुनाव नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। हिमाचल प्रदेश में भले ही चार सीटें हो लेकिन यही चार सीटें केंद्र में फिर से पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार बनाने में सहायक होगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता से भारी मार्जिन से चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया।
वहीं दूसरी ओर पंजाब के अमृतसर में विकास की गाथा को बयां करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अमृतसर, जालंधर और लुधियाना के विकास के लिए मोदी सरकार ने 3000 करोड़ रुपये की राशि दी है, केवल अमृतसर में 1800 करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू हुए हैं लेकिन कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार सहयोग नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जनवरी में ही जालियांवाला बाग के शहीदों के सम्मान में एक संग्रहालय का उद्घाटन किया है और लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से जालियांवाला बाग का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
कांग्रेस पर बरसते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि 1984 में हुए सिख भाइयों के नरसंहार के गुनाहगारों को सजा दिलाने की रही। इतने सालों तक कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सत्ता रही लेकिन एक भी गुनाहगार को न तो सजा मिली और न ही किसी पीड़ित को मुआवजा ही मिला। सिख दंगों के पीड़ितों को पहली बार पांच लाख का मुआवजा दिया गया है। और कांग्रेस ने क्या किया? कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा से जब 1984 के दंगों को लेकर सवाल पूछा जाता है तो वे कहते हैं - हुआ तो हुआ। यह सैम पित्रोदा की नहीं, कांग्रेस के मन की बात है जो पित्रोदा के मुंह से निकली है।
देश की सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक की चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि यह मोदी सरकार है, न्यू इंडिया है, आतंकियों को घर में घुस कर मारता है। उन्होंने कहा कि पहली बार हमने आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की पहल की है और इस लड़ाई को सीमा पार लेकर गए हैं। उन्होंने कहा कि देश में आतंकी हमला करने वालों को जब देश की सेना उसके घर में घुस कर ठोकती है तो पाकिस्तान को तो दर्द होता ही है लेकिन राहुल गाँधी एंड कंपनी के चेहरे भी लटक जाते हैं क्योंकि उन्हें अपने वोटबैंक की चिंता सताती रहती है, देश की नहीं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अमृतसर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर की जनता की यही मांग रहती है कि उनके इलाके के सांसद को मंत्री बनाया जाय जबकि हमने तो एक रेडीमेड मंत्री को प्रत्याशी बना कर अमृतसर भेजा है। आप प्रचंड बहुमत से केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी को विजयी बना कर लोक सभा पहुंचाएं, अमृतसर के विकास की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और हरदीप सिंह पुरी मिल कर करने वाले हैं। हम अमृतसर और पंजाब के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।


Popular posts
दिल्ली पुलिस ने एक नाईजीरियन युवक को 15 करोड़ कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया
Image
भारत और मेडागास्कर के रक्षा मंत्रियों ने द्विपक्षीय वार्ता में समुद्री सुरक्षा सहयोग को दोहराया
Image
राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका-भारत के बीच रक्षा संबंध परंपरागत क्रेता-विक्रेता से बदलकर सहयोगपूर्ण रिश्ते बन रहे हैं जो देश के लिए सबसे बड़े हो सकते हैं
Image
कुष्‍ठ रोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्‍ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार प्रदान किए
Image
मंत्रिमंडल सचिव ने नोवल कोरोनावायरस से जुड़े कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय बैठक की
Image