रिपोर्ट : सुनहरा
लखीमपुर-खीरी में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़ित युवती के घर भाजपा विधायक ने पहुंचकर ढांढस बंधाया और कहा नगर क्षेत्र की सबसे दुखद और असहनीय घटना है, दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन चारों पर गैंगस्टर और पाॅसको एक्ट के कार्रवाई की जाएगी। सी.ओ समेत उच्चाधिकारियों से बात हो चुकी है।
दोपहरपूर्व पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए भाजपा के विधायक अरविंद गिरि ने दर्द भरी घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषी किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे उन पर गैंगस्टर और पाॅस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
विधायक अपने साथियों के साथ पीड़िता के घर पहुंचकर आश्वासन दिया। जो भी दोषी अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
मालूम हो कि अभी हाल में युवती के साथ हुए बलात्कार का वीडियो वायरल किए जाने के उपरांत हुई शिकायत पर पुलिस ने तत्काल दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं दो अन्य लोग अभी भी फरार चल रहे हैं।