रिपोर्ट : सुनहरा
पलियाकलां-खींरी नगर के दुधवा रोड के दि इण्डियन एकेडमी स्कूल में हुए सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास हुए बच्चों के संग अन्य प्रतिभाशाली बच्चों को कोसम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ और तमाम अभिभावक मौजूद रहकर बच्च्चों का उत्साहवर्धन किया। तो वहीं दूसरी ओर बच्चे भी शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र पाकर खिल उठे। विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से चमक उठे। बच्चों से लिया गया 'शिक्षार्थ आइए, सेवार्थ जाइए' का संकल्प।
नगर के दि इण्डियन एकेडमी स्कूल में बोर्ड परीक्षा परिणाम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या ऊषा एडी. इमैन्युअल ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने स्कूल में वर्ष भर की गयी गतिविधियों एवं स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों ने अगले वर्ष भर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। जिसमें कक्षा 12वी तथा कक्षा 10वी से सर्वश्रेष्ठ प्रतिशत अंक पाने वाले विजयी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कालेज की प्रधानाचार्या ऊषा एडी. इमैन्युअल ने विजेता छात्रों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। उन्होने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और हम उन्हें श्रेष्ठ शिक्षा देकर देश की सच्ची सेवा कर रहें हैं। उन्होंने बच्चों से 'शिक्षार्थ आइए, सेवार्थ जाइए' के आधार पर देश का संकल्प लिया।
विद्यालय की कोअर्डिनेटर अंतिम गुप्ता नें विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया उन्होंने स्वामी विवेकानन्द के शब्दों में उपस्थित विद्यार्थियों का आहवान किया कि उठो, जागो, ज्ञान प्राप्त करो और तब तक मत रूको जब तक सफलता आपको न मिल जाए।
इस अवसर पर प्रबन्धक उमेश गुप्ता ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के तथा अभिभावक भी उपस्थित थे।