काम कराया और मजदूरी मांगने पर दी जा रही है जान से मारने की धमकियां

रिपोर्ट : सुनहरा


 


 


 


दिनभर मेहनत करके एक मजदूर अपनी मजदूरी मांगे तो उसे डराया धमकाया जाये इस प्रकरण पर लगातार समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हो रही है उसके बाद भी जिम्मेदार अपनी कुम्भकर्णीय नींद से नही जागे। जब घट जायेगी घटना तब मचेगी अफरा तफरी और बिठा दी जायेगी जांच लेकिन पीड़ीत को समय पर न्याय न दिलाने की परंपरा कब टूटेगी समझ से परे है।


यह पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मिदनिया गढी में माधव चिल्ड्रन एकाडमी के पास लगी प्लाईवुड फैक्ट्री दीपक लैमिनेशन में देखने को मिला है। जहां पर काम करने वाले ठेकेदार सुनील गौड व लेवर रामनरेश शुक्ला सहित दर्जनों लोगों की मजदूरी का 1,20,000 हजार रुपये हड़पने मामला प्रकाश में आया है। ठेकेदार सुनील ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर को दिए गए प्रार्थना पत्र में मजदूरी का पैसा न देने वाले मालिक दीपक अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए है।


सुनील की मानें तो वह विगत 4 साल से इस फैक्ट्री को लेबर सप्लाई करता आ रहा है,  और ठेकेदारी प्रथा पर प्लाई बनाने का काम भी करता आ रहा है। गत माह मार्च में उसकी मजदूरी का लगभग 14000 रुपया व माह अप्रैल का लगभग 90,000 हजार रुपये जो फैक्ट्री मालिक द्वारा रजिस्टर मे फर्जीवाड़ा करके डकार लिया गया। सुनील व कई अन्य लेवरो द्वारा जब अपनी पगार का पैसा मांगा तो मालिक ने अश्लील गालिया देना शुरू कर दिया और यह कहते हुए प्लाईवुड फैक्ट्री से भगा दिया कि भाग जाओ अन्यथा तुम्हे मरवा कर लाश को गायब करा दूंगा।


इस फैक्ट्री में काफी उत्पादन कर व बिक्री कर व अन्य सरकारी कर चोरी करने की बात फैक्ट्री मालिक पर लेवरो ने लगाये है गम्भीर आरोप। इस फैक्ट्री में यूरिया से रेजिन बनाने में निकलने वाले धुएं से लोगों को मुफ्त में दमा स्वास व नेत्र विकार जैसी घातक बीमारियाँ सौगात मे मिल रही है। वही इस फैक्ट्री के बगल में बने माधव चिल्ड्रन एकाडमी में पढ़ने वाले नौनिहालो की जीवन मे घातक बीमारियो की सौगात फैक्टरी मालिक द्वारा दी जा रही हैं।


पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी खीरी व पुलिस अधीक्षक खीरी समेत श्रम आयुक्त से करने के साथ साथ उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी शिकायत करने की बात कही है।