लोगों को उसके वोट के मूल्य का कराने एहसास गनेशपुर पहुंचे डीएम-एसपी

रिपोर्ट : सुनहरा 


 


 


 


देश की जनता लोकसभा चुनाव 2019 लोकतंत्र का महापर्व मना रही है, जिसमें मतदान के लिए नागरिकों को जागरूक करने के लिए रैली तथा तरह तरह की प्रतियोगिताओं के द्वारा लोगों को जागरूक कर मतप्रतिशत बढ़ाया जाए जिसके लिए पोस्टर बैनर आदि लगवाए गए हैं।
अगर मतदान के लिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हो और इसी बीच यह रहस्य सामने आए की घौराहरा क्षेत्र में गणेशपुर एक गांव ऐसा है जहां महिलाओं ने किसी भी चुनाव में वोट नहीं डाला जो बात एक अजीब सी लगती है और विश्वास नही होता। लेकिन यह बात सच है और इस बात पर विश्वास करना ही पड़ेगा कि यहां महिलाएं वोट नहीं डालती जिसकी वजह जानने के लिए जिला अधिकारी शैलेन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक पूनम शुक्रवार को गणेशपुर गांव पहुंची और महिलाओं से वोट न डालने की वजह जाननी चाही जिसकी कोई ठोस वजह नहीं मिली। इसके बाद यहां की महिलाओं को पुलिस अधीक्षक ने मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई।
उन्होनें कहा कि अब तक इस गांव में जो नही हो पाया था हम उसे सम्भव बनाने का पूरा प्रयास करेगे और हमें विश्वास है कि गांव की महिलाएं हमारे इस प्रयास को सार्थक बनायेगी तथा 06 मई को मतदान के दिन बूथ पर सबसे पहले पहुंचेगी। डीएम और एसपी ने ग्रामवासियों से वादा किया कि यदि मतदान के दिन आपके बूथ पर आपकी भागीदारी 80 प्रतिशत से अधिक रहती है तो वह शीघ्र ही दुबारा गांव आयेगे।
गौरतलब है कि विकास खण्ड ईसानगर स्थित ग्राम गनेशपुर गांव में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 3400 है जिसमें से 1520 महिला मतदाता है। इन महिला मतदाताओं की भागीदारी किसी भी चुनाव में अबतक लगभग नगण्य रहती थी किन्तु इस बार डीएम-एसपी ने महिला मतदाताओं में अपने मत का प्रयोग करने हेतु जोश भर दिया है। जिस पर मौजूद महिलाओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि मतदान के दिन उनकी भागीदारी अधिकतम रहेगी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने मौजूद ग्रामवासियों और महिलाओं को मतदान की शपथ दिलाई।