पश्‍चिम दिल्‍ली के आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र में पश्‍चिम दिल्‍ली की समस्‍याओं के समाधान अहम

रिपोर्ट : अनुज झा


 


 


 


पश्चिम दिल्ली के मतदाताओं के साथ हुई सतत चर्चा के दौरान जो समस्‍याएं उभर कर सामने आई उन्‍हें आम आदमी पार्टी ने अपने पश्‍चिम दिल्‍ली के घोषणापत्र में अहम स्‍थान दिया है तथा उनके त्‍वरित समाधान के लिए संकल्‍प व्‍यक्‍त किया है। ये बातें आम आदमी पार्टी के मुख्‍यालय में पार्टी की ओर से  पश्चिम-दिल्ली संसदीय क्षेत्र के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए कही गयीं । घोषणापत्र शहरी और ग्रामीण आबादी, युवाओं, महिलाओं, पर्यावरण प्रेमियों, दिल्ली-देहात के लोगों और अनधिकृत कॉलोनियों के मतदाताओं से जानकारियां लेने एवं उनके साथ  हुई चर्चा के बाद संकलित किया गया है।


पश्चिम दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ ने कहा कि हमने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों द्वारा उठाए गए पश्चिमी दिल्ली के मुद्दों पर काम करने के लिए एक क्षेत्र विशेष कार्यक्रम निर्धारित किया है, जिसमें शामिल हैं स्कूल के लिए प्रवेश को आसान बनाने के लिए नए संस्थानों की स्थापना पास-आउट छात्र, युवाओं को नौकरी उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कौशल केंद्रों का विकास, पश्चिम-दिल्ली की सड़कों के लिए बहु-स्तरीय पार्किंग स्थल का विकास, कजरौला से मीरा बाग तक नजफगढ़ ड्रेन पर एलिवेटेड रोड, यातायात को कम करने के लिए, प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए रोडमैप दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में इको-फ्रेंडली पार्कों का विकास और जल निकायों का पुनरुद्धार, परिवहन सुविधा में सुधार और ढॉंसा बॉर्डर तक मेट्रो का तेजी से विस्तार, दिल्‍ली-देहात-हाट के सपने को हकीकत में बदलना, स्थानीय प्रसिद्ध शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों आदि के नाम पर स्थानीय सामुदायिक हॉलों का नामकरण …ये मुद्दे पश्चिमी दिल्ली के घोषणापत्र के कुछ मुख्य अंश हैं।


पश्चिम दिल्ली के आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी जाखड़  ने आगे बताया कि द्वारका सब-सिटी रोड्स और अन्य सुविधाएं डीडीए के अंतर्गत हैं (अंडर सेंटर गवर्नमेंट) बहुत खराब स्थिति में हैं, आप द्वारा इस संसदीय सीट को जीतने के बाद डीडीए सड़कों का उचित रखरखाव सुनिश्चित करूंगा और पानी की आपूर्ति और फ्रीहोल्ड में रूपांतरण जैसे सीजीएच-सोसाइटी के मुद्दों को अपने हाथ में लूँगा क्‍योंकि कुछ सोसाइटियों में यह काम बाकी है।


जाखड़ ने कहा कि उन्‍हें पश्‍चिम दिल्‍ली के चप्‍पे चप्‍पे की जानकारी है । ग्रामवासियों व मुहल्‍लावासियों से नियमित की मुलाकाते हैं तथा वे कानूनी पहलुओं के भी जानकार हैं इसलिए यदि कहीं कोई कानूनीबाधा आई तो उसे भी वे आसानी से हल कर लेंगे ताकि पश्‍चिम दिल्‍ली में विकास का रथ रुके नहीं और दिल्‍ली पूर्ण राज्‍य के अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने की ओर अग्रसर रहे।