रिपोर्ट : सुनहरा
गुरुवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा तथा महामंत्री अश्वनी कुमार मिश्र ऐड ने एक शोक सभा की जिसमें समस्त अधिवक्ताओं ने जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर खीरी के सम्मानित वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष प्रकाश नारायण सेठ का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण शोक व्यक्त किया एवं ईश्वर से प्रार्थना की वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व उनके शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इस शोक सभा के कार्यकारिणी के पदाधिकारी राकेश कुमार शुक्ल, रमेश कुमार मौर्य, घनश्याम द्विवेदी, नवल किशोर श्रीवास्तव, संजय कुमार, कुलवंत सिंह, मोहम्मद इसराइल खान, विनोद कुमार, वर्मा नीरज मिश्रा, राजेश कुमार, लोकेश कुमार गुप्ता, अफसर अली तथा अन्य अधिवक्ता गण ने 2 मिनट का मौन रखा।