1 दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल बदमाश दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


देश की राजधानी दिल्ली पुलिस को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है। यह कामयाबी दिल्ली के आउटर नाॅर्थ जिला पुलिस को मिली है, जिसमें पुलिस ने दिल्ली के कई मामलों को सुलझाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 6 देसी कट्टे 3 ऑटोमेटिक पिस्टल और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।


 



 



पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली के नरेला, बवाना, और कंझावला के आसपास के इलाकों में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी। लगातार हत्या और लूट की बढ़ती वारदातों से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था। इसी कड़ी में बीते 31 मई को दिल्ली के बवाना इलाके में 42 साल के अनिल वर्मा नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अनिल पर कई राउंड गोलियां चलाई गई जिसके बाद हमलावर मौका -ए- वारदात से फरार हो गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आउटर नार्थ जिला पुलिस ने एक टीम का गठन किया जिसमें तहकीकात के दौरान जानकारी सामने आई कि इस वारदात में तीन लोग शामिल है। पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए अपनी सक्रियता तेज कर दी, और विश्वसनीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर इन बदमाशों को पकडने में सफलता हासिल की।


 



 



दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में खडे यह आरोपी हैं लक्ष्य पाराशर, नितिन यादव और जतिन, जिन्होने दिल्ली में कोहराम मचा रखा था। इतना ही नहीं यह बदमाश पिछले कुछ ही दिनों में 1 दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके थे। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 6 देसी कट्टे 3 ऑटोमेटिक पिस्टल और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बडी ही मुस्तैदी से इन बदमाशों को होलंबी बॉर्डर के पास गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पूछताछ में जो जानकारी सामने आई वह बेहद चैंकाने वाली थी। पूछताछ में निकल के सामने आया कि तीन से चार की संख्या में यह बदमाश वारदातों को अंजाम देने पहॅुचते थे और ज्यादातर वारदातें मामूली झगड़े को बड़ा रूप देकर उसका बदला लेने के लिए अंजाम दी गई थी। यह बदमाश पुराने झगड़े को लेकर कई हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुके थे। 
बहरहाल यह बदमाश अब दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है, और बाद पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है। साथ ही इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। इसके अलावा पुलिस उन लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है जिनके माध्यम से यह बदमाश इतनी बड़ी संख्या में हथियारों की खरीद-फरोख्त करते थे। इनकी गिरफ्तारी से लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं में लगाम लगाने की उम्मीद लगाई जा रही है।