आपदा से निपटने के लिए करिटास इंडिया की सराहनीय पहल

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें


 


 


आपदा की स्थिति में उससे कैसे निपटा जाए इसके लिए करिटास इंडिया नामक एक संस्था ने इस ओर सराहनीय कदम उठाते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए एक पहल की है। जिसमें लोगों को आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा। इसकी औपचारिक शुरूआत दिल्ली में एक कार्यक्रम के माध्यम से की गई।
आपदा एक ऐसी स्थिति से जिससे निपटने के लिए लोगों को सबसे पहले जागरूक होना बेहद जरूरी है। इसी स्थिति को देखते हुए करिटास इंडिया नामक एक सामाजिक संस्था ने Urban Action for Peoples Resilience के नाम से एक अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने का काम किया जएगा। इस अभियान की शुरूआत के लिए बीते 13 जून को दिल्ली के स्कोप कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आपदा प्रबंधन से जुडे कई सामाजिक लोग उपस्थित हुए, और उन्होने अपने अनुभव सांझाा किए।


 


एक मजदूर पर जमीदार का थर्ड डिग्री टॉर्चर


 



इस प्रोग्राम में शुरूआती दौर में सिर्फ 3 स्लम को लिया गया है, जिसमें शास्त्री पार्क, गीता काॅलोनी और भलस्वा डेयरी को शामिल किया गया है। जिसमें स्लम के लोगों को जागरूक करने तथा उनके साथ काम करने के लिए कदम उठाया गया है।


 


 


 


दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के बाहर सिख समुदाय और पुलिस कर्मियों के बीच जबरदस्त हंगामा