अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली पुलिस आयुक्त ने लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


21 जून यानि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस। देश के कोने कोने में इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाया गया। इसी फेहरिस्त में राजधानी दिल्ली में भी दिल्ली पुलिस द्वारा योग दिवस का अयोजन किया गया। और दिल्ली पुलिस द्वारा एक सकारात्मक संदेश देने का भी प्रयास किया गया।


 


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली पुलिस का योग


 



21 जून को देशभर में पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया गया। देश के कोने कोने से योग की तस्वीरे देखने को मिली। इसी फेहरिस्त में राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही दिल्ली पुलिस द्वारा भी योग दिवस का आयोजन किया गया। दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित इस योग दिवस का आयोजन दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे और योग किया।


 


फतेहाबाद में जिम ट्रेनर की गोली मारकर हत्या


 



इस मौके पर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे, और उन्होने भी योग कर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस दौरान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने ना ही सिर्फ योग किया बल्कि उन्होने योगा के महत्व को समझाते हुए योग से होने वाले फायदों का भी जिक्र किया। और कहा कि हमें बढ चढ कर योग करना चाहिए।
गौरतलब है, कि 21 जून 2015 को इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई थी। जिसके बाद हर साल इस दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी के तहत दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित इस योग दिवस का नजारा देखने को मिला।