दिल्ली के पहाड़गंज में पानी को लेकर मचा हाहाकार

रिपोर्ट : राजीव तिवारी


 



 


दिल्ली के पहाड़गंज में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है बच्चो से लेकर बुजर्ग तक दूर दूर से पानी लाने को मजबूर है। स्थानीय लोगो का कहना है कि यहां कई सालों से यहा पानी की समस्या बनी हुई है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हो सका है। इसी को लेकर नाराज लोगो ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दिल्ली सरकार के मुखिया भले ही लाख दावा करे कि दिल्ली में 70 प्रतिशत से ज्यादा पाइप लाइनों से घरों में पानी पहुच रहा है लेकीन हकीकत कुछ और ही है।

देश की राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज स्थित राम नगर के लक्ष्मण पूरी ओर अमरपुरी का नज़ारा देखकर आप भी स्तब्ध रह जाएंगे कि तीन से चार साल के बच्चो भी पानी के लिए किस कदर जदहेजेहद करते नज़र आ रहे है। जिन मासूमो के हाथ मे कॉपी कलम होनी चाहिए उनके हाथ मे पानी की केन है। इन मासूमो के हाथ मे पानी की केन देखकर श्याद नेताओं को भी शर्म आ जाये किस कदर पानी के लिए बच्चे मारे मारे फिर रहे है।

 

 


 

 

यहा के लोगो का कहना है कि पिछले 4 सालों से पानी की समस्या काफी गम्भीर बनी हुई है पानी दूर दूर से लाना पड़ता है। पीने के लिए पानी मोल खरीदना पड़ता है पानी की पाइप तो पड़ गई लेकिन पानी नही आया। लोगो को मजबूरन बोरिंग का गंदा पानी पीने को मजबूर है। बोरिंग के पानी की वजह से लोग बीमार पड़ रहे है पूरी दिल्ली रात को सोती है यहां के लोग  पानी के लिए भटकते रहते है।

दिल्ली सरकार का लाख दावे के बावजूद दिल्ली में पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही और अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में जल संकट और गहरा सकता है।