रिपोर्ट : अजीत कुमार
दिल्ली की उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने बडी सफलता हासिल करते हुए 4 लोगों को किया गिरफ्तार। दो लुटेरे और दो लूट का सामान लेने वाले आरापी शामिल। गिरफ्तार आरोपियों में एक शख्स रह चुका है नेशनल लेवल का रेसलर। कई खिताब जीतने के बाद क्राइम की दुनिया में रखा कदम। पुलिस ने करीब 40 लाख रूपए के लूट का सामान भी किया गया।
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लूटपाट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही थी इसी तरह की एक घटना दिल्ली के पुतलीबाई जिला में ले गई जहां 35 से 40 लाख रुपए के जींस के कपड़े के पद को 2 लोगों में और उसको जींस की मार्केट में सफाई कर रहे थे लेकिन उससे पहले पूरा गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरअसल बीती 10 मई को बकानी गांव से 1 ट्रक गांधीनगर के लिए निकला जिसमें करीब 4000000 के डेनिम जीन्स के कपड़े का माल भरा हुआ था जिसे गांधीनगर छोड़ा जाना था। उससे पहले रास्ते में ही दो लोगों ने टॉय गन दिखाकर इस ट्रक के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और जब यह जानकारी पुलिस को मिली तो उत्तरी बाहरी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ टीम इस वारदात को सुलझाने में लग गई। लूट के वक्त कामलेनेन्ट का फोन ट्रक में ही रह गया था जिसकी लोकेशन ट्रैक करते-करते पुलिस रघुबीरनगर तक पहुंची जहां से यह जानकारी मिली कि जींस के बड़े मार्केट में चोरी का माल सप्लाई किया जाता है जिसके बाद पुलिस ने अपनी टीम को अलग-अलग मार्केट में फैला दिया और आखिरकार ऐसे ही एक मार्केट में लॉट को बेचने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापा मारा तो इस गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए नेशनल लेवल के रेसलर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया।
रितिक नाम का यह रेसलर कई नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुका है और कुश्ती में नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद इसने क्राइम की दुनिया में कदम रखा। उसका कहना है कि शराब के नशे में दोस्तों के साथ वह इस वारदात को अंजाम देने के लिए निकला। इससे पहले इसने इस तरह कि कोई वारदात को अंजाम नहीं दिया लेकिन फिलहाल अब रितिक और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त में है।
पुलिस ने इस कार्रवाई से टॉय गन दिखाकर हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया और साथ ही इस वारदात में शामिल एक पूर्व नेशनल कुश्ती के खिलाड़ी को भी गिरफ्तार किया जिसके बाद यह माना जा रहा है कि हाईवे पर हो रही लूटपाट की वारदातों पर कुछ लगाम लगाई जा सकेगी।