दिल्ली को धोखेबाजों से बचाना है, मोदी जी को मजबूत बनाना है: हंस राज हंस

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


उत्तर-पश्चिम दिल्लीसांसद हंस राज हंस का बवाना विधानसभा के वार्ड 30 और 31 के अंतर्गत जे जे कॉलोनी और पप्पू कॉलोनी में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर हंस राज हंस ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।


हंस राज हंस ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “सबसे पहले मैं यहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओं का तहे दिल से स्वागत करता हूँ। आप सभी के दिन रात मेहनत का ही नतीजा है कि मैं आज यहाँ उपस्थित हूँ, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी जी को पुनः देश की जिम्मेदारी देने के लिए भी धन्यवाद करता हूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुगनी रफ़्तार में देश का विकास होगा। प्रधानमंत्री जी ने मुझे यहाँ सेवा करने का अवसर प्रदान किया और मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मेरा एक हर मिनट आपकेलिए रहेगा, आपकी समस्या अब मेरी समस्या होगी, किसी भी गरीब के साथ अन्याय नही होगा।


 


झंडेवालान स्थित वीडियोकोन टॉवर में सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत


 


 


हंस राज हंस ने आगे बोलते हुए कहा कि “जिस प्रकारपूरा देश मोदी जी के साथ है उसी प्रकार अब दिल्ली की जनता को भी भारतीय जनता पार्टी के वनवास को ख़त्म कर मोदी जी को और मजबूत करने की सख्त जरूरत है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को सिर्फ धोखा दिया है, फ्री वाईफाई, नए स्कूल, हॉस्पिटल्स, सीसीटीवी कैमरे, महिला मार्शल जैसे न जाने कितने लुभावने वादे किये थे लेकिन उनमे से एक भी वादा पूरा नही किया बल्कि केंद्र सरकार के माध्यम से जो गरीबों के हित की योजनायें चलाई जा रही हैं उन्हें उसको भी लागू करने में परेशानी है। आज आयुषमान भारत योजना के माध्यम से लाखों लोग पूरे देश में लाभान्वित हो रहे हैं लेकिन दिल्ली में केजरीवाल की जिद की वजह से लागू नही किया जा पा रहा है जिसका नुकसान दिल्ली की जनता को सीधे तौर पर भुगतना पड़ रहा है। मैं आपसे यही निवेदन करूँगा दिल्ली को धोखेबाजों से बचाना हैं और मोदी जी कोमजबूत बनाना है।


 


 


 


दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के बाहर सिख समुदाय और पुलिस कर्मियों के बीच जबरदस्त हंगामा