जनजातीय राज्‍य मंत्री रेणुका सिंह ने ट्राइब्‍स इंडिया का ‘’गो ट्राइबल कैंपेन’’ आरंभ किया

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


जनजातीय राज्‍य मंत्री रेणुका सिंह ने दिल्‍ली में एक रंगारंग समारोह में ट्राइब्‍स इंडिया के ''गो ट्राइबल कैंपेन'' आरंभ किया। इस अभियान को जनजातीय उत्‍पादों के उपयोग को व्‍यापक रूप से बढ़ाने के लिए आरंभ किया गया है। मंत्री ने समारोह में अमेजन ग्‍लोबल सेलिंग के माध्‍यम से वैश्विक रूप से ''ट्राइब्‍स इंडिया'' भी आरंभ किया। समारोह में ट्रिफेड के अध्‍यक्ष आर सी मीणा, जनजातीय मामले मंत्री दीपक खांडेकर एवं ट्रिफेड के प्रबंध निदेशक प्रवीर कृष्‍णा भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि हमें अपने देश के जनजातीयों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना होगा क्‍योंकि वे हस्‍तशिल्‍प समेत कई रचनात्‍मक उत्‍पादों के निर्माण में सक्षम हैं। जनजातीय उत्‍पाद बहुत शुद्ध और भरोसेमंद होते हैं तथा उनकी गुणवत्‍ता और मानकों पर विश्‍वास किया जा सकता है। उन्‍होंने अमेजन ग्‍लोबल सेलिंग के माध्‍यम से वैश्विक रूप से जनजातीय उत्‍पादों को बढ़ावा देने की ट्राइब्‍स इंडिया की पहल की सराहना की और उम्‍मीद जताई कि यह एक मील का पत्‍थर साबित होगा।


ट्रिफेड के अध्‍यक्ष ने कहा कि ट्रिफेड एवं अमेजन के बीच संयुक्‍त करार से जनजातीय उत्‍पाद लगभग 190 देशों में उपलब्‍ध होंगे और विश्‍व भर में जनजातीय उत्‍पादों के निर्यात बाजार की स्‍थापना में सहायक होंगे।


जनजातीय मंत्रालय के सचिव ने कहा कि बिक्री के लिए जनजातीय उत्‍पादों के रेंज को हाल के वर्षों में कई गुणा बढ़ा दिया गया है और यह रोजगार के भी पर्याप्‍त अवसर उपलब्‍ध कराता है। उन्‍होंने विचार व्‍यक्‍त किया कि अमेजन के साथ गठबंधन से जनजातीय उत्‍पादों के बाजार को मिश्रित रूप से बढ़ावा मिलेगा।


इसके साथ ही फैशन परिधान की एक नई श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी। देश के विभिन्न हिस्सों के जनजातियों द्वारा उत्पादित मडुआ, ज्वार, बाजरा, लाल चावल, शहद, लाख के उत्पाद, मसाले, कॉफी, चाय,हस्तनिर्मित साबुन आदि उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है।


ट्राइफेड, जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत एक संगठन है जो ट्राइब्स इंडिया ब्रांड के तहत जनजातीय कला व हस्तशिल्प समेत जनजातीय उत्पादों के विक्रय व विकास का कार्य करती है।