तकनीकि के क्षेत्र में दिल्ली पुलिस का एक और कदम

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की उपस्थिति में सोमवार को राजनिवास में दिल्ली में सेंट्रर फॅार टैक्नोलोजी एंड पुलिसिंग की स्थापना हेतु आईआईआईटी, दिल्ली के पंजीयक और अतिरिक्त आयुक्त, साइबर और तकनीक, दिल्ली पुलिस के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस आयुक्त एवंआईआईआईटी दिल्ली के निदेशक भी उपस्थित थे।


इस शुरूआत से दिल्ली पुलिस को तकनीकी विकास में सहायता मिलेगी और वह अपराधों के नियंत्रण में विशेषकर साइबर अपराध में अपना कर्तव्य अधिक क्षमता से निर्वहन करेगें। यह अपराध, कानून व्यवस्था बनाये रखने में मदद, यातायात प्रबंधन, प्रशासन, खुफिया जानकारी और नागरिक सेवा जांच में सही तकनीकी की पहचान करने में मदद करेगा।


इस अवसर पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस और आईआईआईटी को शुभकामना देते हुए कहा कि तकनीक के युग में पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए तकनीक आधारित उपकरणों से लैस होना चाहिए। इंजीनियरिंग और तकनीकर्, आटिफिशियल इंटलीजेंस और मौजूदा संचार प्रणाली में सुधार पुलिस की दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाने में मद्द करेगा।


उपराज्यपाल ने कहा कि बढ़ती हुई तकनीक के साथ तालमेल रखने के लिए रिसर्च ओरगेनाईजेशन, इंजिनियरिंग, तकनीक, कानून और पब्लिक पोलिसी जैसे विशेष क्षेत्रों में काम करने वाले अनुसंधान संगठनों, विश्वविद्यालय और निजी संगठनों के विभिन्न हित धारकों को शामिल करना आवश्यक हो गया है।


उल्लेखनीय है कि आईआईआईटी, दिल्ली अकादिमक उत्कृष्टता और अनुसंधान के क्षेत्र में एक प्रमुख और तेजी से बढ़ता हुआ संस्थान है। इस संस्थान ने गुणावत्तापूर्ण शिक्षा और अनुंसधान का केन्द्र होने की वजह से भारत और विदेशों में भी एक सराहनीय प्रतिष्ठा अर्जित की है। यह समन्वय दिल्ली पुलिस और आईआईआईटी, दिल्ली की क्षमताओं को बढाने में मदद करेगा।