अभिनेत्री जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के ऐलान पर अभिनेता अनुपम खैर का बयान

रिपोर्ट : अजीत कुमार


 



 


दंगल फिल्म में आमिर खान के साथ नजर आने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के ऐलान पर सियासत तेज है। दंगल गर्ल जायरा वसीम ने धर्म को वजह बताकर बॉलीवुड से अलविदा कहा है। जायरा के इस फैसले के बाद से बाॅलीवुड में एक अजीब जंग छिड गई है। तमाम लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कडी में अभिनेता अनुपम खैर ने भी इस फैसले पर अपना बयान दिया है।
फिल्म दंगल फेम एक्ट्रेस और नेशनल अवॉर्ड विनर जायरा वसीम बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। जायरा वसीम की कम समय में बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है। फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार में जायरा की दमदार एक्टिंग की फैन्स ने जमकर सराहना की थी। लेकिन अब अचानक जायरा वसीम ने एक्टिंग छोड़ने का ऐलान करके सभी को चैंका दिया है। जायरा वसीम के बॉलीवुड को अचानक अलविदा कह देने पर तमाम सितारों समेत उनके फैन्स को झटका लगा है।
हाल ही में जायरा वसीम ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक इमोशनल नोट पोस्ट कर के बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है। जायरा वसीम ने धर्म को वजह बताकर बॉलीवुड से अलविदा कहा है। जायरा के इस फैसले के बाद से बाॅलीवुड में एक अजीब जंग छिड गई है। जहां एक और अभिनेत्री रवीना टंडन ने जायरा को आड़े हाथों लिया। वहीं, कांग्रेस के पूर्व सांसद व अभिनेता राजबब्बर ने जायरा के फैसले को उनका निजी फैसला बताया है। इसी कडी में अब अभिनेता अनुपम खैर ने भी जायरा के इस फैसले पर अपना बयान दिया है।


जब ज़ायरा वसीम के इंस्टाग्राम पोस्ट पर बॉलीवुड बिरादरी छोड़ने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे दुख होता है कि एक 16 वर्षीय लड़की ने इस तरह का निर्णय लिया है। दूसरी तरफ, हम देश में महिला सशक्तीकरण के बारे में बोलते हैं। जायरा वसीम ने जो बाॅलीवुड छोडने की घोषणा की है, वह जायरा का व्यक्तिगत पसंद और यह उसका मौलिक अधिकार है कि वह अपने जीवन में क्या चाहती हैं। और उसने कहा कि मैं इसे धर्म के लिए कर रही हूं, तो इसे उसका निजी निर्णय ही माना जाना चाहिए।