रिपोर्ट : अजीत कुमार
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली में बिजली के बढ़े हुए फिक्स चार्ज को लेकर दिल्ली सरकार पर जमकर हल्ला बोला। विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होने दिल्ली की जनता के साथ छलावा किया है। आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी के महीने में डीईआरसी ने दिल्ली में फिक्स चार्ज में इजाफा किया था। जिसको लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा।
दिल्ली की सत्ता पर आसीन केजरीवाल सरकार पर भाजपा लगातार अक्रामक अंदाज दिखाती रही है। बीते बुधवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिली जब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाजपा विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली में बिजली के बढ़े हुए फिक्स चार्ज को लेकर दिल्ली सरकार पर जमकर हल्ला बोला। विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली में जिस तरह फिक्स चार्ज में इजाफा किया गया वह सीधे सीधे दिल्ली की जनता की जेब में डाका है।
दरअसल भाजपा विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने बुधवार को प्रैस वार्ता का आयोजन कर दिल्ली सरकार को आडे हाथों लिया। दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली की जनता को सस्ती बिजली दिए जाने के दावे की पोल खोलते हुए कहा कि बिजली में जिस तरह से फिक्स चार्ज में इजाफा किया गया है इसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड रहा है। वहीं इस दौरान विजेन्द्र गुप्ता ने कांग्रेस की मंशा पर भी सवाल खडे किए। इस दौरान विजेन्द्र गुप्ता ने आप विधायकों पर गुंडागर्दी का भी आरोप लगाया।
दरअसल आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली में बिजली के बढ़े हुए फिक्स चार्ज को लेकर के दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) की ओर से जनसुनवाई में बीजेपी विधायक पहुॅचे थे। और इस जनसुनवाई के दौरान बीजेपी विधायक और आम आदमी पार्टी के विधायक आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं इस दौरान जमकर नारेबाजी भी देखने को मिली। जिसके बाद विजेन्द्र गुप्ता ने प्रैस वार्ता कर दिल्ली सरकार पर यह आरोप लगाए।